भारत की सनातन संस्कृति मानवीय मूल्यों पर आधारित है: रघु ठाकुर
:
लोसपा "जीरोन वासियों" का अभिनंदन करेगी - कर्फ्यू हटने के बाद घोषित होगा "अभिनंदन-कार्यक्रम"
भोपाल: महान समाजवादी चिंतक व विचारक तथा लोकतान्त्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रिय संरक्षक- रघु ठाकुर ने बुद्धवार को हमारे संवादाता से एक वार्ता के दौरान बताया कि, "भारत की सनातन संस्कृति मानवीय मूल्यों पर आधारित है। इसलिये वसुदैव कुटुम्बकम का दर्शन भारतीय संस्कृति का मूल रहा है।
रघु ठाकुर ने बताया कि, "हिन्दू धर्म का कहना है- सांई इतना दीजिये जामे कुटुंब समायै, मै भी भूखा न रहूं साधु न भूखा जाये। इस्लाम धर्म भी कहता है- अपने खाने और सोने के पहले अपने पडोस के कम से कम 40 घरो मे जाकर देखो कि कोई भूखा तो नही है।
रघु ठाकुर ने बताया कि, "हाल मे हुयी एक घटना ने भारतीय संस्कृति व हिन्दू व इस्लाम धर्म के मूल सिध्दांतो का प्रयोग प्रस्तुत किया। लखनऊ -सूरत एक्स. गाड़ी को 21 मार्च 2020 को भारतीय रेलवे की गाडियो को निरस्त करने के तहत उ. प्र. के ललितपुर जिले के जीरोन रेलवे स्टेशन पर खडा कर दिया गया।
यह गाडी तीन दिन यहां खडी रही, क्योकि रेलवे ने सारी गाडियां केन्सिल कर दी थीं व कुछ को बीच में ही खड़ा कर दिया। जीरोन एक छोटा सा स्टेशन है, जहां मात्र कुछ पेसेंजर गाडियां ही खडी होती है।
अगले दिन सुबह गाडी खड़े रहने की सूचना जीरोन गांव मे पहुंच गयी। गाडी मे अधिकांश लोगो के पास न खाने की व्यवस्था थी, न पीने को पानी।
परन्तु आज भी हमारे गांव मे सच्ची भारतीयता और धर्म जिंदा है। ग्रामवासियों ने अपने-अपने घरो से 15- 15 पूडियां बनबाई तथा खाना व पानी लगातार दो दिनों तक नि:शुल्क और सेवाभाव से उपलब्ध कराया।
आज श्री रामशंकर पुरोहितजी जो जीरोन के ही है मुझे यह जानकारी मिली।
रघु ठाकुर ने बताया कि, "यह सच्ची मानवता व मानव सेवा और है। जीरोन के ग्रामवासियो का अभिनन्दन। जिन्होने जाति, धर्म पूछे बगैर केवल मानवता को ही अपनी कसौटी बनाया और भारतीय संस्कृति या धर्म का कर्म में अनुसरण किया।
रघु ठाकुर ने बताया कि, लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के उ. प्र. के अध्यक्ष- सच्चिदानन्द श्रीवास्तव, महासचिव- दयाशंकर शर्मा, राष्ट्रीय सचिव- राघवेंद्र सिंह सिमरिया ने बताया कि, उन्होंने तय किया है कि, 'कर्फ्यू हटने के बाद जीरोन वासियों का अभिनंदन घोषित कार्यक्रम के द्वारा करेंगे'।
swatantrabharatnews.com