राफेल पर कांग्रेस कर रही है सरकार को बदनामः भा0ज0पा0
संत कबीर नगर (उ• प्र•): भाजपा कार्यकर्ताओं ने राफेल मुद्दे पर बुधवार को कांग्रेस के खिलाफ कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया।
उन्होंने राष्ट्रपति के नाम प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए आरोप लगाया कि राहुल गांधी राफेल लड़ाकू विमान की खरीद पर झूठे व बेबुनियाद आरोप लगाकर सरकार को बदनाम कर रहे हैं।
भाजपा जिला अध्यक्ष- सेतुभान राय व पूर्व जिला अध्यक्ष- वेद प्रकाश सिंह के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओ ने प्रदर्शन करते हुए कि कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि राफेल मामले में सर्वोच्च न्यायालय से क्लीन चिट मिल गई है। इस मामले में गलत बयानबाजी करके भारत की छवि को धूमिल करने का काम कांग्रेस के नेता कर रहे हैं। इसलिए हम राष्ट्रपति महोदय से मांग करते हैं कि कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई की जाए। उपस्थित जनो को सम्बोधित करते हुए भू0पू0 जिला अध्यक्ष- वेद प्रकाश सिंह ने कहा कि राहुल गांधी बेबुनियाद, निराधार एवं अतार्किक प्रश्न खड़ा करके दुष्प्रचार कर देश की जनता को गुमराह करने का कार्य कर रहे हैं।
इस मामले पर सर्वोच्च न्यायालय में चार याचिका दाखिल की गईं। इन याचिकाओं में निर्णय, प्रक्रिया कीमत तथा आफसेट पार्टनर को लेकर तीन विषय प्रमुखता से उठाए गए थे।
गत 14 दिसंबर 2018 को माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने सभी याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान इस पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी एवं नियमों के अनुरूप आया है। इस निर्णय से यह संदेश भी गया है कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े विषयों को सिर्फ संदेह और भ्रामक समाचारों के आधार पर न्यायालय के मंच पर उपयोग नहीं किया जा सकता।
इस अवसर पर सर्वश्री जिला महामंत्री जगदंबा लाल श्रीवास्तवएदेवेन्द्र मिश्रा, नगर पंचायत मगहर की अधय्क्ष श्रीमती संगीता वर्मा, राजेश वर्मा "गुड्डू", ज्ञानेंद्र मिश्र, दुर्गा राय, हैप्पी राय आदि मौजूद रहे।
नवनीत मिश्र, संवाददाता
swatantrabharatnews.com