आज भारत ग्लोबल नैरेटिव को स्थापित करने में सबसे आगे है: प्रधानमंत्री
ऐसा "विकास" जिससे रोजगार खत्म होता है, वह "विकास" नहीं, "विनाश" है: सच्चिदानन्द श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष (उ• प्र•), लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी
नई-दिल्ली: प्रधानमंत्री-नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि, "जब 130 करोड़ लोगों का देश बोलता है तो वह आवाज सुनी जाती है, चाहे वह आतंकवाद का मसला हो, जलवायु का हो, चाहे वह आर्थिक अपराधियों को पकड़ने का हो या आर्थिक विकास की बात हो, आज भारत ग्लोबल नैरेटिव को स्थापित करने में सबसे आगे है।"
उक्त ट्वीट के उत्तर मेंं लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष- सच्चिदानन्द श्रीवास्तव नेे प्रधानमंत्री मोदी जी को ट्वीट कर आग्रह किया है कि, "प्रधानमंत्री जी, क्रांतिकारियों/आजादी के दीवानों/शहीदों को याद करिए - आर्थिक गुलामी की जंजीरों में जकड़ने के बजाय इसे तोड़ने का काम करें और स्वदेशी को अपनाकर डाॅ• लोहिया के 'काम बाँधो-दाम बाँधो' नीतियों का अनुसरण करिए।
ऐसा विकास जिससे रोजगार खत्म होता है। वह विकास नहीं, विनाश है।"
swatantrabharatnews.com