तानाशाही है क़ानून के रक्षकों पर लाठी-डंडे चलाना
लखनऊ: राष्ट्रीय लोकदल विधि प्रकोष्ठ की बैठक शनिवार को रालोद के प्रदेशीय मुख्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती रत्ना पाण्डेय की अध्यक्षता में हुई । बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में रालोद के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे उपस्थित थे। बैठक में अवध बार एसोशिएसन लखनऊ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष आनंद मणि त्रिपाठी का स्वागत भी किया गया।
बतौर मुख्य अतिथि बैठक को सम्बोधित करते हुये श्री दुबे ने कहा कि उ0प्र0 में जब से भाजपा की सरकार आयी है प्रदेश में अधिवक्ताओं का लगातार उत्पीडन किया जा रहा है और जायज मांगो को लेकर आन्दोलन कर रहे वकीलों पर लाठी डण्डे चलाये जा रहे हैं। जब कानून के रक्षकों पर लाठी डण्डे चलायें जायेगे और अन्याय और उत्पीडन के खिलाफ लडाई लडने वाले वकीलों पर फर्जी मुकदमें प्रशासन द्वारा लिखाये जायेंगे और उन्हें जेल भेजा जायेगा इससे समाज में गलत संदेश जायेगा। उन्होंने सीतापुर में वकीलों पर हुये अत्याचार की निंदा करते हुये कहा कि अधिवक्ताओं पर डकैती और रासुका लगाना तानाशाही का परिचायक है।
अवध बार के नवनिर्वाचित अध्यक्ष आनंदमणि त्रिपाठी ने कहा कि प्रदेश के किसानों की प्रत्येक समस्या के साथ अपने को जोडेगे क्योंकि उनका स्वयं का जन्म और सम्बन्ध गांव और किसान परिवार से है। उन्होंने कहा कि वे किसानों और कमजोरों की लडाई को हाईकोर्ट में हमेशा लड़ने का काम करेंगे।
विधि प्रकेाष्ठ की अध्यक्षा रत्ना पाण्डेय ने प्रदेष सरकार अधिवक्ताओं के लिए अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट बनाने तथा प्रदेश भर में प्रशासन द्वारा वकीलों पर लिखाये गये फर्जी मुकदमें वापस लेने की मांग की और विकास प्राधिकरण और आवास विकास परिषद की योजनाओं में अधिवक्तापुरम कालोनी बनाने की भी मांग की।
बैठक में युवा रालोद के प्रदेष अध्यक्ष अम्बुज पटेल एड़वोकेट ने कहा कि वकीलों के लिए मेडिक्लेम पाॅलिसी शुरू की जाय और नये वकीलों को भत्ता दिया दिये जाने की मांग की।
swatantrabharatnews.com