ढोल नगाड़े के बीच हुआ हरिश्चंद्र महाविद्यालय का छात्रसंघ चुनाव का नामांकन
- 16 दिसम्बर को होगा मतदान और मतगणना
वाराणसी: हरिश्चन्द्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय वाराणसी, छात्रसंघ चुनाव 2018-19 का नामांकन शुक्रवार को प्रातः 10 बजे से प्रारंभ हुआ। इस छात्रसंघ चुनाव में विभिन्न पदों पर कुल 23 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। अध्यक्ष पद पर अंकित कुमार सिंह, समन कुमार यादव और अमन यादव तथा उपाध्यक्ष पद हेतु ऋषि यादव, सागर यादव, संदीप कुमार सोनकर, शिवांग मिश्रा ने नामांकन दाखिल किया।
महामंत्री पद पर सत्यम चौरसिया, सुधांशु सिंह और सावन कुमार यादव ने नामांकन किया।
पुस्तकालय मंत्री पर राहुल कन्नौजियाए दीपक कुमार और मनोज कुमार ने नामांकन किया।
कला संकाय प्रतिनिधि पर कुल 5 प्रत्याशियों ने नामांकन किया जिसमें आशीष राय, आकाश कुमार, विक्रांत सिंह और आलोक कुमार सोनकर है। वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि हेतु फिरदौस अली और गणेश प्रसाद यादव तथा विज्ञान संकाय प्रतिनिधि हेतु समीर कुमार पांडे एवं अरविंद कुमार ने नामांकन दाखिल किया।
शिक्षा संकाय प्रतिनिधि और विधि संकाय प्रतिनिधि हुए थे एक-एक प्रत्याशियों ने नामांकन किया जिसमें क्रमशः कुमारी लकी उपाध्याय और अनुराग जयसवाल हैं। यदि कुमारी लकी उपाध्याय और अनुराग जयसवाल का नामांकन वैध पाया जाता है तो वह निर्विरोध निर्वाचित हो जाएंगे।
छात्र संघ चुनाव के मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ विजय कुमार राय ने बताया कि इस हरिश्चंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहे। कॉलेज के बाहर विभिन्न जगहों पर बैरिकेटिंग की व्यवस्था की गई थी। पूरी तरह से शांतिपूर्ण ढंग से छात्र संघ चुनाव के नामांकन की प्रारंभिक प्रक्रिया संपन्न हुई।
महाविद्यालय के बाहर छात्रों ने भारी जुलूस निकाल कर शक्ति प्रदर्शन किया और अपने पक्ष में माहौल बनाने की पूरी कोशिश की। नगाड़े और ढ़ोल बाजे पर प्रत्याशियों के समर्थकों ने अपने नेता की टेम्पो हाई की। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉण् ओम प्रकाश सिंह ने पूरी मुस्तैदी से अपने कॉलेज के मुख्य नियन्ता डाॅ• अमित जायसवाल के साथ नामांकन की प्रक्रिया को संपन्न कराया। जिसमें महाविद्यालय के शिक्षक और कर्मचारी गण की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
डाॅ• परमात्मा कुमार मिश्र
swatantrabharatnews.com