.jpg)
प्रतिभा विकास को समर्पित रहा सावित्री बाई फूले का वार्षिक खेल दिवस
ग्रेटर नोएडा: गौतमबुद्धनगर के सावित्री बाई फूले बालिका इंटर कालेज में वार्षिक खेल दिवस का आयोजन कर प्रतिभाओ में उत्साह का संचार किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्या रीमा डे ने की मुख्य अतिथि के रूप में गौतमबुद्ध विश्विद्यालय के कुलपति भगवती प्रकाश शर्मा रहे।
दीपप्रज्जवलन के साथ शुरू हुए इस वार्षिक कार्यक्रम में परेड के बाद विद्यार्थियों ने मशाल लेकर मैदान की परिक्रमा की।विद्यार्थियों द्वारा एक के बाद एक रंगारंग प्रस्तुति के बाद प्रतिभाओ के उत्साहवर्धन के निमित्त कार्यक्रम स्थल करतल ध्वनि से गूंज उठा। प्रतिभाओ की पर्यावरण संरक्षण पर आधारित प्रस्तुतियो ने तो मन को मोह लिया।
पॉलीथिन के प्रयोग से होने वाली हानियों पर प्रकाश डालते हुए पॉलीथिन प्रयोग न करने की सीख देने वाली बाल नृत्य प्रस्तुति के बाद गुंजायमान हुई तालियों की गड़गड़ाहट ने प्रतिभाओ में नया जोश भर दिया। छात्राओं ने समूचे देश के विभिन्न संस्कृतियों पर आधारित डांडिया, घूमर, कालबेलिया आदि की प्रस्तुति से कला की एकता का सन्देश दिया।
इस दौरान कक्षा 5 की छात्रा अक्षरा श्रीवास्तव ने भी ग्रुप डांस में भाग लेकर उपस्थितजनों को मंत्रमुग्ध किया। कार्यक्रम में प्रतिभा विकास को लेकर प्रतियोगिताओ का आयोजन भी किया गया जिसमे बैग पैक, गुब्बारा बर्स्ट सहित तमाम रोचक दौड़ शामिल थी।
इन प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभाओ को सम्मानित कर उत्साह भी बढाया गया।
खेल दिवस पर आयोजित इस वार्षिक कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए जीबीयू कुलपति श्री शर्मा ने कहा कि देश की प्रतिभाओ को आगे बढ़ता देख खुशी होती है। बड़े हर्ष का विषय है कि बिना किसी निर्देशन के बेहतरीन समन्वय स्थापित कर यहाँ की छात्राओं ने शिक्षाप्रद प्रस्तुतियां पेश की इसके लिए यहाँ की शिक्षिका बधाई के पात्र हैं। इससे पूर्व कालेज की प्रधानाचार्या श्रीमती रीमा डे ने विद्यालय की स्थापना से लेकर अबतक 8 साल की उपलब्धियों का ब्यौरा संक्षेप में देते हुए कहा 100 विद्यार्थियों से शुरू विद्यालय के सफर में बेहतरीन शिक्षा की गुणवत्ता के चलते अब लगभग 1000 से ज्यादा छात्राएं विद्या अर्जित कर रही हैं, विद्यालय प्रशासन जिनके शैक्षिक विकास के साथ साथ शारिरिक विकास का पूरा ख्याल रखता है। समय समय पर रचनात्मक आयोजनों से छात्राओं के भीतर की प्रतिभा निखारने का भी प्रयास किया जाता है।
इस मौके पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी नरेंद्र भूषण, डिप्टी रजिस्टार बच्चू सिंह, स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के सचिव राजेश शर्मा, टेन न्यूज के संस्थापक गजानन माली, विजय सिंह पथिकए ललित गुप्ता आदि लोग उपस्थित होकर प्रतिभाओ का उत्साहवर्धन करते रहे।कार्यक्रम में अभिभावको, शिक्षकों, छात्राओं, कालेज स्टाफ समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
अनिल कुमार श्रीवास्तव, संवाददाता
swatantrabharatnews.com