20.jpg)
भारत रत्न और देश के प्रथम राष्ट्रपति डा• राजेन्द्र प्रसाद को राष्ट्रपति सहित पूरा राष्ट्र नमन् कर रहा है
लखनऊ: आज भारत रत्न और देश के प्रथम राष्ट्रपति डाक्टर राजेन्द्र प्रसाद जी को पूरा राष्ट्र नमन् कर रहा है तथा श्रद्धा सुमन अर्पित कर रह है। जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किय जाने केे समाचार पूरे देश से आ रहे हैं।
राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी केे राष्ट्रीय संरक्षक रघु ठाकुर सहित पूरे राष्ट्र ने डॉ• राजेन्द्र प्रसाद को उनकी जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविन्द ने देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ• राजेन्द्र प्रसाद की जयंती पर आज (03 दिसम्बर 2018) उन्हें राष्ट्रपति भवन में श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर डॉ• राजेन्द्र प्रसाद के परिवार के सदस्यों तथा राष्ट्रपति सचिवालय के अधिकारियों ने भी राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में डाॅ• राजेन्द्र प्रसाद के चित्र पर फूल.मालाएं चढ़ाईं।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ• राजेन्द्र प्रसाद को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की है।
प्रधानमंत्री ने कहा, "देश के प्रथम राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ• राजेन्द्र प्रसाद को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन। अप्रतिम प्रतिभा के धनी एवं सादा जीवन-उच्च विचार के प्रतीक राजेन्द्र बाबू देशवासियों के लिए सदा प्रेरणास्रोत रहेंगे।"
भारत रत्न और देश के प्रथम राष्ट्रपति डा• राजेन्द्र प्रसाद को लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक-रघु ठाकुर और समस्त लोसपा परिवार ने पार्टी कार्यालय में उनकी जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए नमन किया।
इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष- सच्चिदानन्द श्रीवास्तव ने श्रद्धा सुमन अर्पित करने के उपरांत आम-जन का आह्वान करते हुए कहा कि, आइए, आज के इस पावन अवसर पर हम सभी भारतमाता को आर्थिक गुलामी से आजादी दिलाने के लिए "विदेशी पूँजी भगाओ, स्वाभिमान बचाओ- राष्ट्र बचाओ" अभियान से जुड़ें और भारत रत्न बाबू राजेन्द्र प्रसाद को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करेंं।
swatantrabharatnews.com