
गज तूफान को देखते हुये भारतीय नौसेना अलर्ट पर
नई-दिल्ली: भारतीय नौसेना को दक्षिण तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटों की ओर बढ़ रहे गज चक्रवाती तूफान को देखते हुये बुधवार को हाई अलर्ट कर दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
नौसेना अधिकारियों ने बताया कि पूर्वी नौ-सेना कमान (ईएनसी) ने आवश्यक मानवीय सहायता मुहैया कराने के लिए उच्च स्तरीय तैयारी की है। तूफान बृहस्पतिवार शाम में दोनों राज्यों के तटीय क्षेत्रों को पार कर सकता है।
नौसेना के एक अधिकारी ने बताया कि, "दो भारतीय नौ-सैनिक जहाज रणवीर और खंजर मानवीय सहायता और संकट राहत के लिए सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में आगे बढ़ने के लिए खड़े हैं।"
उन्होंने बताया कि इन जहाजों में अतिरिक्त गोताखोरए डॉक्टरए हवा वाली रबड़ की नावए हेलीकॉप्टर और राहत सामग्री तैयार है।
(साभार- भाषा)
swatantrabharatnews.com