गुजरात में मची है गरबे की धूम
अहमदाबाद: गुजरात के हर शहर की रात गरबा के धूम से गुलजार है।
नवरात्रि की तीसरी रात युवा पूरे जोश-खरोश के साथ अपने संगी साथोयों के साथ जम क्र नाचे । इससे पहले दूसरी रात को वडोदरा की बरोडियन्स गर्ल्स ने गरबा ग्राउंड पर धूम मचा दिया।
तीन ताली, ढोढिया या फिर रेलगाड़ी के बाद अपने-अपने अंदाज में खुलकर गरबा किया। परंपरागत वेशभूषा के चलते केडिया-धोतिया और चणिया-चोली आधुनिक स्टाइल में सामने आए।
सूरत में भी नवरात्रि पर युवाओं में भरपूर उत्साह है । शहर के ईस्ट और वेस्ट इलाकों में गरबा ग्राउंड में युवा रोज नए कास्ट्यूम के साथ दिखाई दे रहे हैं ।
नाइट क्लब, पार्टी प्लाट्स में गरबा का माहौल अब जमने लगा है। नवरात्रि की रात जैसे-जैसे सरकती जाती है वैसे-वैसे युवाओं का जोश भी बढ़ने लग जाता है और युवा नगाड़ों की थाप पर झूमकर देवी मां की भक्ति में रम जाते हैँ।
swatantrabharatnews.com
.jpg)
.jpg)
.jpg)
1.jpg)
.jpg)


10.jpg)
![अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस- 01मई 2018: मजदूरों का शोषण - मानवता का उपहास - [रेल सेवक संघ]](http://www.swatantrabharatnews.com/uploads/images/10985359_750498361715733_4743675663368666332_n.jpg)
15.jpg)