रघु ठाकुर ने नितीश के दोनों मांगो का किया समर्थन - भारत रत्न डा. लोहिया को देने और गोवा एयरपोर्ट का नामकरण उनके नाम पर करने का.
- बिहार के मुख्य मंत्री- नीतीश कुमार द्वारा भारत रत्न डा. लोहिया को देने और गोवा एयरपोर्ट का नामकरण उनके नाम पर करने की मांग का लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी ने किया समर्थन
- रघु ठाकुर ने नीतीश कुमार को दिया साधूवाद
नयी दिल्ली, 01 मई: लोकतान्त्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक - महान समाजवादी चिंतक व विचारक- रघु ठाकुर ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा है कि, "बिहार के मुख्य मन्त्री - नीतीश कुमार जी ने प्रधान-मंत्री जी को पत्र लिखकर उनसे डॉ राममनोहर लोहिया को भारत रत्न देने की तथा गोआ विमानपत्तन का नाम डॉ लोहिया के नाम पर करने की माँग की है।
मै उन्हें साधुवाद दूंगा तथा उनकी इन दोनों मांगों का समर्थन करता हूँ।
गोआ की पुर्तगाल से आजादी की लड़ाई लोहिया के दौरे से ही शुरू हुई थी।
गोआ वासियों ने उनके योगदान को उनकी प्रतिमा स्थापित कर प्रकट किया है।"
swatantrabharatnews.com