.jpg)
1 सितम्बर को विद्यालयों में आयोजित होगा हमारा विद्यालय- हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम
जालौन: राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ब्लॉक इकाई जालौन का प्रतिनिधिमंडल ब्लॉक अध्यक्ष अखिलेश कुमार रजक के नेतृत्व में खण्ड शिक्षा अधिकारी ज्ञान प्रकाश अवस्थी से मिला एवं अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के तत्वाधान में दिनांक 1 सितम्बर 2025 को देश भर में 5 लाख से अधिक विद्यालयों में आयोजित "हमारा विद्यालय-हमारा स्वाभिमान" संकल्प अभियान का प्रतीक-चिह्न भेंट कर इसके उद्देश्य एवं महत्व से अवगत कराया।
ब्लॉक महामंत्री अभिषेक पुरवार ने बताया कि कार्यक्रम में देश भर के करोड़ों विद्यार्थियों एवं लाखों शिक्षकों की सहभागिता होगी। विद्यालयों की प्रार्थना सभा में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों द्वारा पंच संकल्पों को शपथ ली जाएगी।
इस अवसर पर प्रदेशीय मीडिया प्रभारी बृजेश श्रीवास्तव, नगर महामंत्री जालौन कल्पना बाजपेई, ब्लॉक संगठन मंत्री प्रदीप कुमार सिंह, महिला उपाध्यक्ष रीनू पाल, महिला संयुक्त मंत्री मयंका गोविल, संयुक्त मंत्री कृष्ण कुमार, शैलेन्द्र कुमार आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
*****