ऊंचाहार स्थित नेशनल थर्मल पावर हाउस NTPC के नए बने 500 M W मेगावाट के संयंत्र के बॉयलर फटने की एटॉमिक रिसर्च सेंटर के वैज्ञानिकों से जांच कराने की मांग ___रघु ठाकुर- लो.स.पा.
ऊंचाहार स्थित नेशनल थर्मल पावर हाउस N T P C के नए बने 500 M.W. मेगावाट के संयंत्र के बॉयलर फटने की एटॉमिक रिसर्च सेंटर के वैज्ञानिकों से जांच कराने की मांग ___रघु ठाकुर, राष्ट्रीय संरक्षक- लोकतान्त्रिक समाजवादी पार्टी.
ऊंचाहार स्थित N T P C के नए बने 500 M.W. मेगावाट के संयंत्र के बॉयलर फटने से हुए हादसे के शिकार सैकङों मृतकों, आग से झुलस गए लोगों व् घायलों
की मजिस्ट्रेट से जांच, 2 लाख और 50 हज़ार का अनुदान भ्रस्टाचार पर पर्दा डालने के लिए है.____सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष- लोकतान्त्रिक समाजवादी पार्टी
लोकतान्त्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक- साथी रघु ठाकुर और प्रदेश अध्यक्ष - श्री सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव ने ऊंचाहार स्थित एन. टी. पी. सी. मेँ बॉयलर फटने से हुए हादसे के शिकार सैकङों मृतकों, आग से झुलस गए लोगों व् घायलों के प्रति गहरी संवेदना व् दुःख ब्यक्त करते हुए गहरा रोष ब्यक्त किया और प्रदेश तथा केंद्र की सरकारों पर आरोप लगाया कि, राज्य और केँद्र की सरकारें सस्ती लोकप्रियता के लिए इस प्रकार के निर्माण कार्यों में सुरक्षा मानकों कि लगातार अनदेखी कर विकाश के स्थान पर विनाश कर रही हैं जिसमें आम कर्मचारिओं व् आम लोगों कि जाने जा रही हैं.
लोकतान्त्रिक समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष (उत्तर प्रदेश)-श्री सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव ने कहा कि, मजिस्ट्रेट से जांच, 2 लाख और 50 हज़ार का अनुदान भ्रस्टाचार पर पर्दा डालने के लिए है.
लोकतान्त्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रिय संरक्षक - श्री रघु ठाकुर केँद्र व् राज्य सरकार से मांग कि है कि, "नेशनल थर्मल पावर हाउस NTPC के नए बने 500 M W मेगावाट के संयंत्र के बॉयलर फटने कि जांच एटॉमिक रिसर्च सेंटर के वैज्ञानिकों से कराई जाय और दोषियों के ऊपर कार्यवाही कि जाय.
संपादक-swatantrabharatnews.com