अखिल भारतीय कायस्थ महासभा लखीमपुर खीरी की नई कार्यकारिणी का शपथग्रहण समारोह संपन्न: अनिल कुमार श्रीवास्तव
● दीप प्रज्वलन एवं भगवान चित्रगुप्त के चित्र पर पुष्प अर्चन कर हुई कार्यक्रम की शुरुआत
● महासभा जिलाध्यक्ष के रूप में नीरज सक्सेना ने शपथग्रहण करते हुए संभाला कार्यभार
लखीमपुर (उत्तर प्रदेश): बृहष्पतिवार 28 सितम्बर 2023 को लखीमपुर नगर पालिका परिषद सभागार में विश्व शांति, सद्भाव, ज्ञान, कल्याण की अवधारणा के साथ कायस्थ विकास की प्रतिबद्धता के साथ सक्रिय अखिल भारतीय कायस्थ महासभा लखीमपुर खीरी के जिला इकाई का गठन एवं विस्तार किया गया।
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जिला इकाई के पदाधिकारियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ लेते हुए संस्था एवं कायस्थ समाज के विकास का संकल्प लिया।
समारोह की अध्यक्षता महासभा संरक्षिका एवं नगर पालिका परिषद अध्यक्ष ड़ॉ इरा श्रीवास्तव ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में महासभा प्रदेश उपाध्यक्ष विमल श्रीवास्तव और विशिष्ट अतिथि के रुप में प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ यदुलेश मुरारी सक्सेना, प्रदेश महामंत्री ज्ञान प्रकाश अस्थाना ने सहभागिता की।
कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ नमिता श्रीवास्तव ने किया।
शपथग्रहण समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं भगवान चित्रगुप्त के चित्र पर पुष्प अर्चन के साथ हुई।
दीप प्रज्वलन एवं भगवान चित्रगुप्त के चित्र पर पुष्प अर्चन के बाद मुख्य अतिथि श्री विमल श्रीवास्तव एवं निवर्तमान जिलाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सक्सेना द्वारा नवनियुक्त जिलाध्यक्ष नीरज सक्सेना को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाते हुए इस महत्वपूर्ण दायित्व का कार्यभार दिलाया गया।
शपथग्रहण की इसी कड़ी में 'वरिष्ठ उपाध्यक्ष' के पद पर डॉ प्रीति खरे, 'उपाध्यक्ष' के पद पर अमित श्रीवास्तव जुग्गी, धीरज श्रीवास्तव, आलोक श्रीवास्तव, सर्वेश श्रीवास्तव, सरज श्रीवास्तव, नवीन सक्सेना, अनुज श्रीवास्तव, आदर्श सक्सेना आदि ने शपथ ली, 'महामंत्री' के पद पर सौरभ सिन्हा, नितिन श्रीवास्तव ने, 'मंत्री' के पद पर रंजीत श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव, आशीष सक्सेना, सांची माथुर सहित 8 मंत्रियों ने शपथ ली, 'कोषाध्यक्ष' के पद पर डॉ मंजुला बरतरिया ने शपथ ली, 'संयुक्त मंत्री' के पद पर अमित श्रीवास्तव ने, 'संगठन मंत्री' के पद पर संजय रायजादा, नरेन्द्र श्रीवास्तव ने, जिला प्रचार मंत्री के पद पर अनिल कुमार श्रीवास्तव ने, 'महिला अध्यक्षा' के पद पर स्मिता सिन्हा, 'युवा अध्यक्ष' के पद पर शौर्य सक्सेना ने एवं 'नगर अध्यक्ष' के पद पर आशीष प्रताप श्रीवास्तव ने शपथ लेते हुए अपने-अपने दायित्वों के सफल निर्वहन का संकल्प लिया।
अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में समारोह को संबोधित करते हुए महासभा संरक्षिका एवं नपाप अध्यक्ष डॉक्टर इरा श्रीवास्तव ने महासभा जिला इकाई के नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, जिले में कायस्थ विकास एवं संस्था विस्तार में पदाधिकारियों की यह टीम कोई कोर कसर नही छोड़ेगी ऐसी शुभकामना है।
उन्होंने आगे कहा कि, लखीमपुर में एक अच्छी बात यह है कि, पद की होड़ कभी नही रही, यहां जिम्मेदारी दी जाती है।
उन्होंने नगर पालिका परिषद में ऐतिहासिक विजय को कहा कि, यह मेरी जीत नही बल्कि हमारी जीत है।
ड़ॉ इरा श्रीवास्तव दिवंगत महासभा के पूर्व जिलाध्यक्ष श्रधेय ओ पी श्रीवास्तव की स्मृतियां सजीव करते हुए बेहद भावुक हो गयीं।
उन्होंने कहा कि, श्रद्धेय ओ पी श्रीवास्तव का अनुकरणीय योगदान अविष्मरणीय है।
इस बीच सभागार में कायस्थों ने श्रद्धेय ओ पी श्रीवास्तव को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि देते हुए श्रद्धा नमन किया।
विशिष्ट अतिथि - प्रदेश उपाध्यक्ष यदुलेश मुरारी ने कहा कि, कायस्थ समाज को एक होकर शक्तिशाली होना होगा, एकता ऐसी हो कि किसी पार्टी को सफल होने के लिए कायस्थ गली ( कायस्थ समाज ) से गुजरना पड़े।
उन्होंने कहा कि, यह नवनियुक्त जिला इकाई तजुर्बा एवं तरुणाई का बेजोड़ संगम है निश्चित तौर पर महासभा उद्देश्यों में सफल होगी।
इससे पूर्व निवर्तमान अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सक्सेना ने कहा कि, नवनियुक्त जिलाध्यक्ष श्री नीरज बेहद ऊर्जावान हैं।
उन्होंने अपने कार्यकाल का उल्लेख करते हुए महासभा की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला एवं नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम के बीच मे जेसीआई सदस्यों ने जल-संचयन जागरूकता कार्यक्रम के तहत 'सेव वाटर' पर लोगों को जागरूक किया तथा अध्यक्ष ड़ॉ इरा श्रीवास्तव ने जेसीआई सदस्यों का उत्साहवर्धन करते हुए सभागार में उपस्थित जनसमूह को जलसंचयन के प्रति प्रेरित भी किया।
इस अवसर पर कई दर्जन कायस्थजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।
*****