आईये देखें_ पोषाहार (पंजीरी) घोटाले और आंगनबाड़ी कार्यकत्रिओं के आंदोलन का सच ___
*आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का जोश उफान पर आज चौथे दिन भी आंदोलन पर डटीं.
**क्या भा. ज. पा. के बड़े दिग्गज भी 45 हज़ार करोड़ रुपये के पोषाहार (पंजीरी) घोटाले में शामिल है?-
यदि नहीं तो, C.B I. जाँच क्यों नहीं ?-
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार भी गरीब बच्चों के नेवाले का कर रही व्यापर, बच्चों के पोषण तथा उनके जीवन से कर रही खिलवाड़ और 5०० करोड़ रुपये के घोटाले पर यह सरकार सी. बी. आई. जांच बैठाती है तो 45 हज़ार करोड़ रुपये के पंजीरी घोटाले की सी. बी. आई. जांच क्यों नहीं ?-
[गिरीश पांडेय, अध्यक्ष- आंगनबाड़ी कार्यकत्री कर्मचारी संघ (उ. प्र.)]
>उत्तर प्रदेश में गरीब बच्चों के 45 हज़ार करोड़ के पोषाहार (पंजीरी) घोटाले की सी. बी. आई. जांच नहीं हुयी तो "4लाख आंगनबाड़ी कार्यकत्री" पोषाहार (पंजीरी) में लगाएंगी आग. पोषाहार (पंजीरी) में लगाएंगी आग.
[गिरीश पांडेय, अध्यक्ष- आंगनबाड़ी कार्यकत्री कर्मचारी संघ (उ. प्र.) ]
***श्री गिरीश पांडेय, अध्यक्ष- आंगनबाड़ी कार्यकत्री कर्मचारी संघ (उ. प्र.) ने स्वतंत्र भारत न्यूज़ डॉट कॉम के संपादक से हुए साक्षात्कार में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार पर गरीब बच्चों के पोषाहार (पंजीरी) के 45 हज़ार करोड़ रुपये के घोटाले में लिप्त पंजीरी सिंडिकेट्स को पिछली समाजवादी पार्टी की सरकार की तरह बचाने का आरोप लगाया तथा बताया कि एक तरफ 5०० करोड़ रुपये के घोटाले पर यह सरकार सी. बी. आई. जांच बैठाती है तो 45 हज़ार करोड़ रुपये के पंजीरी घोटाले की सी. बी. आई. जांच भा.ज. पा. की सरकार क्यों नहीं कराती ?-
आँगनबाड़ी कार्यकत्रिओं पर हुए लाठी चार्ज की घोर निंदा करते हुए संघ के अध्यक्ष -श्री पांडेय ने कहा कि, आँगनबाड़ी कार्यकत्री लाठी और डंडे की सरकार से डरने वाली नहीं हैं, आज हड़ताल का चौथा दिन है और वे 45 हज़ार रुपये के पंजीरी घोटाले की सी. बी. आई. जांच कराकर तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रिओं को 1० हज़ार रुपये का मानदेय दिलाकर रहेंगे.
अंत में श्री पांडेय ने कहा कि, जब तक सरकार 45 हज़ार करोड़ रुपये की सी. बी. आई. जांच का आदेश नहीं देती, तब तक राज्य में पंजीरी उतरने नहीं दी जायेगी और पहले की तरह
फिर उसमें आग लगा दी जायेगी.
_____संपादक
संपादक
संपादक