'नए भारत' के 'नए उत्तर प्रदेश' पर एक नजर..:
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने एक वीडियो ट्वीट कर दवा किया है कि, "प्रत्येक जनपद का हो रहा विकास और प्रदेश की समृद्धि का बन रहा आधार" परन्तु नवभारत ऐसे समाचार पत्रों के की मानें तो स्थिति ठीक उल्टी नजर आती है तथा बरसात ने भी सारे विकास की पोल खोल के रख दी है!
विकास के दावे की बात करें तो गोरखपुर से सटे UPSSCL की लक्ष्मीगंज सहित तमाम चीनी मिलों के किसान और बेरोजगार हुए मजदूरों सहित उत्तर प्रदेश के तमाम जिले के लोग पूछ रहे हैं कि, UPSSCL की लक्ष्मीगंज सहित तमाम चीनी मिलों को उच्च न्यायालय के आदेशों का अनुपालन करते हुए U. P. Amendment Act में सम्बंधित प्रावधानों को रद्द करके कब चलाया जाएगा और इनके लूटेरों पर उत्तर प्रदेश के CM योगी का बुलडोजर कब चलेगा ?- आखिर जब इन चीनी मिलों को चलाना नहीं था तो उत्तर प्रदेश के CM योगी सर्वोच्च न्यायालय से प्रदेश सरकार की अपील वापस लेकर जर्जर से जर्जर चीनी-मिलों को चलाने और उनके भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने UPSSCL की लक्ष्मीगंज चीनी मिल को चलाने का वादा क्यों किये ?-
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी VIDEO 'नए भारत' के 'नए उत्तर प्रदेश' पर एक नजर, को देखने के लिए निचे ट्विटर के Link को क्लिक करें:
प्रत्येक जनपद का हो रहा विकास
— Government of UP (@UPGovt) August 25, 2023
प्रदेश की समृद्धि का बन रहा आधार
'नए भारत' के 'नए उत्तर प्रदेश' पर एक नजर.. pic.twitter.com/gX0qBpGhNT
*****
(साभार: ट्विटर / सोशल मीडिया)
swatantrabharatnews.com