UP BIG NEWS: मायावती की गुगली में फंसकर डर गए और मौन हो गए उत्तर प्रदेश के CM योगी ?-
क्या आप मायावती की गुगली में फंसकर डर गए और मौन हो गए ?-
'सच्चिदानन्द श्रीवास्तव', जो लखनऊ कैंट विधानसभा 175 से 2017, 2019 और 2022 मेँ चुनाव लड़ चुके हैं तथा समतामूलक समाज के निर्माण हेतु लगातार प्रयासरत हैं, ने अपने ट्वीट मेँ योगी सरकार द्वारा लगब्भग 06 वर्ष पहले बसपा सरकार मेँ 21 चीनी-मीलों को बेचने में हुए 11 हज़ार करोड़ रूपये के घोटालेबाजों पर कार्यवाही करने से लेकर बंद चीनी-मीलों को चलाने तथा गन्ना किसानों को गन्ना के बकाये भुगतान को लेकर लिए गए फैसलों की याद दिलाते हुए 08 अप्रैल 2017 को ABP न्यूज़ द्वारा प्रकाशित समाचार के वीडियो को संलग्न भी किया है ?-
@myogiadityanath @CMOfficeUP @UPGovt
— SAMATAMOOLAK SAMAJ NIRMAN MORCHA (@NirmanSamaj) July 16, 2023
CMयोगी जी,
UPSSCLकी लक्ष्मीगंज व अन्य बंद चीनीमिल को चलाने और 21चीनीमीलों को बेचने में हुए 11 हज़ार करोड़ रूपये के घोटालेबाजों पर बुलडोजर चलाने पर मौन क्यों?-
क्या आप मायावती की गुगली में फंसकर डर गए और मौन हो गए ?-https://t.co/5RxJLQgxaw
*****
(फोटो / वीडियो साभार- ABP न्यूज़ / मल्टीमीडिया)
swatantrabharatnews.com
1.jpg)
.jpg)
7.jpg)
.jpg)
.jpg)


10.jpg)
![अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस- 01मई 2018: मजदूरों का शोषण - मानवता का उपहास - [रेल सेवक संघ]](http://www.swatantrabharatnews.com/uploads/images/10985359_750498361715733_4743675663368666332_n.jpg)
15.jpg)