उत्तर प्रदेश के गोरखपुर मेंं मुख्यमंत्री व उनकी पुलिस मस्त और जनता त्रस्त!
गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) : आज शाम लगभग 05 बजे से गोरखपुर रेलवे स्टेशन से धर्मशाला चौराहा और धर्मशाला चौराहा से गोरखनाथ मंदिर होते हुए महाराणा प्रताप पालिटेक्निक की तरफ जाने वाली सड़क अघोषित रूप से बंद कर दिये जाने से सड़कें बुरी तरह जाम हो गईं जिससे जनता और विशेष रूप से बिमार बच्चे, महिलायें और बृद्ध घंटो बुरी तरह त्रस्त रहे तथा त्राहिमाम् करते देखे गये और किसी तरह 20 - 20 किमी. का चक्कर लगाकर घरों में पहुंचे!
उक्त जाम में इस न्यूज़ पोर्टल के संवाददाता और समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी इस अघोषित सड़क -बंदी के शिकार हो चुके थे, जिन्होंने फोन से जब सड़क जाम से निजात दिलाने का आग्रह उ.प्र.पुलिस से किया तो पुलिस ने पूछा कि, "क्या आपको नहीं पता कि मुख्यमंत्री जी गोरखनाथ मंदिर में स्थित कार्यालय में हैं और DGP उनसे मिलने आये हैं तो सड़क बंद है|"
मुख्यमंत्री के रहते सड़क यातायात की इस प्रकार की सरकारी अराजकता को कहीं से भी उचित नहीं ठहराया जा सकता है और उचित होगा कि, मुख्यमंत्री इसका संज्ञान लेकर आम जनता की सेवा करें तथा इस प्रकार की सड़क जाम की अराजकता की पुनरावृति न होने दें |
ज्ञातब्य हो कि, आगामी 07 जुलाई 2023 को प्रधानमंत्री के कुशीनगर के दौरे को लेकर तैयारियों के लिए उत्तर प्रदेश के CM योगी गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में कैम्प किये है |
आज जहा कुशीनगर मैं PM के गुजरने वाली सड़कों को सजाने के लिए शासन द्वारा नारियल के बड़े-बड़े पेड़ लगाते और मार्गो के सौन्दर्यीकरण पर करोणों रूपये सरकारी खजानों से बहाते देखे गये, वहीं कुशीनगर जिले के किसानों, मजदूरों, व्यापारियों और आम लोगो मैं UPSSCL की लक्ष्मीगंज व पड़रौना की बन्द चीनीमिलों को घोषणाओं के उपरान्त भी अबतक नहीं चलाने से PM & BJP के बिरुद्ध ब्यापक रूप से आक्रोश देखने को मिला| मुख्यमंत्री और प्रशासन भी पूरी तरह से प्रधानमंत्री के दौरे व कार्यक्रमों को लेकर चुस्त व सतर्क दिख रही है| मंगलवार को CM के कुशीनगर जाने की चर्चा है|
******