UP के CM से किया बड़ा सवाल: क्या CM-योगी जनपद प्रयागराज की तर्ज पर 'बसपा सरकार में फर्जी कंपनियों और माफियाओं को बेचीं गयी UPSSCL की लक्ष्मीगंज सहित अन्य बंद चीनी मिलों को फ़र्ज़ी कंपनियों और माफियाओं से मुक्त कराकर संचालित कराएँगे?-
आदरणीय PM श्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन और प्रेरणा से जनपद प्रयागराज में माफिया से मुक्त कराई गई भूमि पर प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत निर्मित 76 आवासों की चाबी लाभार्थियों को वितरित कराने हेतु बहुत-बहुत बधाई मुख्यमंत्री जी!
"क्या जनपद प्रयागराज की तर्ज पर आप @myogiadityanath
बसपा सरकार में बेचीं गयी UPSSCL की लक्ष्मीगंज सहित अन्य बंद चीनी-मिलों और चीनी-मिलों की जमीनों को फ़र्ज़ी कंपनियों और माफियाओं से मुक्त कराएँगे ?-
और
UPSSCL की लक्ष्मीगंज सहित अन्य बंद चीनी मिलों को संचालित कराएँगे ?-
-:सच्चिदानंद श्रीवास्तव:-
लखनऊ: समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष - सच्चिदानंद श्रीवास्तव ने उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री- योगी आदित्यनाथ को ट्वीट कर उनके द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन और प्रेरणा से जनपद प्रयागराज में माफिया से मुक्त कराई गई भूमि पर प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत निर्मित 76 आवासों की चाबी आज लाभार्थियों को वितरित करने और जनपद वासियों को 768 करोड़ रुपये की 226 विकास परियोजनाओं की सौगात देने पर बहुत-बहुत बधाई दी।
परन्तु बधाई देने के साथ ही श्री श्रीवास्तव ने UP के CM योगी आदित्यनाथ से ट्वीट कर के याद दिलाते हुए एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया कि, "क्या CM योगी जनपद प्रयागराज की तर्ज पर बसपा सरकार में फर्जी कंपनियों और माफियाओं को बेचीं गयी UPSSCL की लक्ष्मीगंज सहित अन्य बंद चीनी मिलों को फ़र्ज़ी कंपनियों और माफियाओं से मुक्त कराएँगे और क्या UPSSCL की लक्ष्मीगंज सहित अन्य बंद चीनी मिलों संचालित कराएँगे ?-
यदि हाँ, तो कब ?-"
समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष - सच्चिदानंद श्रीवास्तव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आठ से अधिक भेजे गए ट्वीट में उनके द्वारा बसपा सरकार में फर्जी कंपनियों और माफियाओं को बेचीं गयी UPSSCL की लक्ष्मीगंज सहित अन्य बंद चीनी मिलों को फर्जी कंपनियों और माफियाओं से मुक्त कराने और UPSSCL की लक्ष्मीगंज सहित अन्य बंद चीनी मिलों संचालित कराने के उद्देश्य से बसपा सरकार में माननीय सर्वोच्च न्यायालय में दायर याचिका को वापस लेने की याद दिलाते हुए हिन्दुस्तान टाइम्स में प्रकाशित समाचार तथा भारत सरकार के महालेखाकार (CAG) की सदन में प्रस्तुत रिपोर्ट की कवर पेज की फोटो तथा UPSSCL की लक्ष्मीगंज सहित अन्य बंद चीनी मिलों को संचालित कराने के लिए भारतीय किसान यूनियन (आ) के जिलाध्यक्ष रामचंद्र सिंह के नेतृत्व में पिछले 06 वर्षों से जारी आंदोलन की फोटो लगाई है जो स्वतः माफियाओं की सच्चाई बयां कर रहे हैं।
बसपा सरकार में फर्जी कंपनियों और माफियाओं को बेचीं गयी UPSSCL की लक्ष्मीगंज सहित अन्य बंद चीनी मिलों को फ़र्ज़ी कंपनियों और माफियाओं से मुक्त कराने और UPSSCL की लक्ष्मीगंज सहित अन्य बंद चीनी मिलों संचालित कराने के मुद्दे को काफी गंभीरता से लेते हुए समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा, ब्यापार मंडल, जे बी पी , बुंदेलखंड मोर्चा आदि कई संगठनों की आपसी सहमति से भारतीय किसान यूनियन (आ) के जिलाध्यक्ष कुशीनगर - रामचंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री और उत्तर प्रदेश सरकार को सभी दस्तावेजों के साथ जिला प्रशासन, डाक व गोरखनाथ मंदिर में स्थित मुख्य मंत्री के कार्यालय के माध्यम से भेजा गया परन्तु ऐसा प्रतीत हो रहा है कि, उक्त मांग-पत्रों को मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत ही नहीं किया जा रहा है अथवा बसपा सरकार में सक्रीय 'माफिया' मुख्यमंत्री योगी पर भारी पड़ रहे हैं, क्योंकि सोशल मीडिया की खबरों की मानें तो एक स्थानीय विधायक ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री- योगी के साथ अपनी फोटो लगते हुए UPSSCL की लक्ष्मीगंज बंद चीनी-मिल प्रांगण में कोई नया उद्योग लगाने की मांग करते हुए एक 'मांग पत्र' मुख्यमंत्री- योगी को सौंपा है जिससे गन्ना किसानों के साथ -साथ क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश तेज़ी से बढ़ रहा है और इस विधायक के बसपा सरकार में फले-फूले माफियाओं से सांठ-गाँठ की चर्चाएं गर्म हो गयी हैं।
बसपा सरकार में फर्जी कंपनियों और माफियाओं को बेचीं गयी UPSSCL की लक्ष्मीगंज सहित अन्य बंद चीनी मिलों को फ़र्ज़ी कंपनियों और माफियाओं से मुक्त कराने और UPSSCL की लक्ष्मीगंज सहित अन्य बंद चीनी मिलों संचालित कराने के मुद्दे को काफी गंभीरता से लेते हुए समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा, ब्यापार मंडल, जे बी पी , बुंदेलखंड मोर्चा आदि कई संगठनों की आपसी सहमति से भारतीय किसान यूनियन (आ) के जिलाध्यक्ष कुशीनगर - रामचंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री और उत्तर प्रदेश सरकार को सभी दस्तावेजों के साथ जिला प्रशासन, डाक व गोरखनाथ मंदिर में स्थित मुख्य मंत्री के कार्यालय के माध्यम से भेजा गया परन्तु ऐसा प्रतीत हो रहा है कि, उक्त मांग-पत्रों को मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत ही नहीं किया जा रहा है अथवा बसपा सरकार में सक्रीय 'माफिया' मुख्यमंत्री योगी पर भारी पड़ रहे हैं, क्योंकि सोशल मीडिया की खबरों की मानें तो एक स्थानीय विधायक ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री- योगी के साथ अपनी फोटो लगते हुए UPSSCL की लक्ष्मीगंज बंद चीनी-मिल प्रांगण में कोई नया उद्योग लगाने की मांग करते हुए एक 'मांग पत्र' मुख्यमंत्री- योगी को सौंपा है जिससे गन्ना किसानों के साथ -साथ क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश तेज़ी से बढ़ रहा है और इस विधायक के बसपा सरकार में फले-फूले माफियाओं से सांठ-गाँठ की चर्चाएं गर्म हो गयी हैं।
सूत्रों की मानें तो जो गन्ना-किसानों का आंदोलन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा इस सम्बन्ध में सुप्रीम कोर्ट में दायर अपील तथा लखनऊ में अपील वापस लेने के तुरंत बाद किसानों का सम्मलेन बुलाकर बसपा सरकार के कारनामों से लेकर इन जर्जर से जर्जर चीनी-मीलों को चलाने का आश्वासन और उसके बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष - श्री नड्डा द्वारा लक्ष्मीगंज चीनी-मिल प्रांगड़ से गन्ना-किसानों को यह कहते हुए कि, "गोरखपुर के इतने लम्बे आरसे से बंद फर्टिलाइजर को हमारी सरकार ने चलाया हैं और इसे (UPSSCL की लक्ष्मीगंज बंद चीनी मिल को) भी हम ही चलाएंगे" आश्वस्त करने के बाद जो आंदोलन शांति के रास्ते पर चला आया था, वह आंदोलन "उक्त विधायक के लक्ष्मीगंज बंद चीनी-मिल प्रांगण में कोई नया उद्योग लगाने की मांग के वायरल हो रहे समाचार से" किसी भी समय उग्र हो सकता हैं !
अब देखना है कि, मुख्यमंत्री योगी जनपद प्रयागराज की तर्ज पर बसपा सरकार में फर्जी कंपनियों और माफियाओं को बेचीं गयी UPSSCL की लक्ष्मीगंज सहित अन्य बंद चीनी मिलों को फर्जी कंपनियों और माफियाओं से मुक्त कराएंगे कि नहीं और क्या UPSSCL की लक्ष्मीगंज सहित अन्य बंद चीनी मिलों संचालित कराएँगे या नहीं ?-
और यदि हाँ तो, कब ?-
@myogiadityanath @UPGovt @CMOfficeUP
— SAMATAMOOLAK SAMAJ NIRMAN MORCHA (@NirmanSamaj) June 30, 2023
आदरणीय PMश्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन और प्रेरणा से जनपद प्रयागराज में माफिया से मुक्त कराई गई भूमि पर प्र.आ.यो. (शहरी) के अंतर्गत निर्मित 76 आवासों की चाबी लाभार्थियों को वितरित कराने हेतु बहुत बहुत बधाई मुख्यमंत्री जी,
परन्तु
...2 pic.twitter.com/DAlVLovDHc
@myogiadityanath @UPGovt @CMOfficeUP
— SAMATAMOOLAK SAMAJ NIRMAN MORCHA (@NirmanSamaj) June 30, 2023
बहुत बहुत बधाई मुख्यमंत्री जी,
परन्तु यह भी बताते चलिए कि, बसपा सरकार में UPSSCL की लक्ष्मीगंज सहित अन्य बंद चीनीमिलों को फ़र्ज़ी कंपनियों और माफियाओं से कब मुक्त कराएँगे ?
&
UPSSCL की लक्ष्मीगंज सहित अन्य बंद चीनीमिलों कब संचालित कराएँगे ?- https://t.co/jWzclQLKxi pic.twitter.com/nm9o9cvjL2