प्रांतीय नेतृत्व के आवाह्न पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने निकाला पैदल मार्च: बृजेश श्रीवास्तव
शिक्षक समस्याओं का निराकरण न होने पर जारी रहेगा सात चरणों का आंदोलन
22 जून को बीएसए कार्यालय में देंगे एक दिवसीय सांकेतिक धरना
उरई (जालौन): 21 जून 2023 को शिक्षक समस्याओं के निराकरण हेतु प्रांतीय नेतृत्व के आवाह्न पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की जनपदीय इकाई के बैनर तले शिक्षकों ने तृतीय चरण के आंदोलन कार्यक्रम के दूसरे दिन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर एकत्रित होकर तहसील के सामने गाँधी चबूतरा तक पैदल मार्च किया।
जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान ने बताया कि शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली, नि:शुल्क कैशलेस चिकित्सा सुविधा, केन्द्र की भांति पेंशन मेमोरेंडम का क्रियान्वयन, गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों के मानदेय में वृद्धि, जनपदीय स्थानांतरण का आदेश जारी करने, अंतर्जनपदीय स्थानांतरण 20% की सीमा तक करने, प्रभारी प्रधानाध्यापक को प्रधानाध्यापक का वेतन देने, प्रत्येक विद्यालय में प्रधानाध्यापक पद सृजित कर नियुक्ति, शीघ्र पदोन्नति करने तथा पदोन्नति पर न्यूनतम वेतनमान 17140/18150 देने आदि मांगों का जब तक निराकरण नहीं हो जाता तब तक प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश के क्रम में जिला संघर्ष समिति माँगों को लेकर आंदोलन जारी रखेगी।
इसी क्रम में कल दिनाँक 22 जून को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अपरान्ह 2 बजे से एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया जाएगा।
पैदल मार्च के बाद जिला संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजदेवर ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निमार्ता होता है, इसलिए सरकार को शिक्षकों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर करना चाहिए। संघर्ष समिति के संयोजक अरविंद स्वर्णकार ने कहा कि अगर हमारी मांगों पर नहीं ध्यान दिया गया, तो शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर हम जिले से लेकर लखनऊ तक सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे तथा समस्याओं के निराकरण होने तक हमारा विरोध प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा।
इस अवसर पर संघर्ष समिति के सह संयोजक विकास कुमार, जिला संरक्षक अखिलेश अवस्थी, ऐडेड संवर्ग के जिलाध्यक्ष उपेन्द्र शर्मा, प्राथमिक संवर्ग के जिला महामंत्री इलयास मंसूरी, जिला संगठन मंत्री तनवीर अहमद, जिला कोषाध्यक्ष राकेश कुमार, प्रदेशीय मीडिया प्रमुख बृजेश श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष रमाकांत त्रिपाठी, पवन सोनी, रवि सोनी, जितेंद कौशल, महेंद्र श्रीवास्तव, राजेन्द्र स्वर्णकार, अरविंद निरंजन, नीतेश श्रीवास्तव, नगेन्द्र श्रीवास्तव, सत्यनारायण, उमेश कुमार आदि शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
*****