शैक्षिक महासंघ ने महानिदेशक स्कूल शिक्षा को संबोधित 22 सूत्री ज्ञापन बीएसए को सौंपा: बृजेश श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी
नगर जालौन में पूर्व की तरह नगरीय एचआरए बहाल करने व नगर क्षेत्र के स्कूलों में शिक्षकों की कमी शीघ्र पूरी करने की मांग.
एडेड विद्यालयों के शिक्षकों का ऑनलाइन स्थानान्तरण, प्र०अ० पद पर पदोन्नति, प्रोन्नत वेतनमान का स्पष्ट आदेश व समाप्त किए गए पदों को पुनः बहाल करने की माँग उठाई.
उरई (जालौन): शिक्षक समस्याओं के निराकरण हेतु राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ में पूरी तरह से कमर कस ली है। प्रान्त द्वारा घोषित सात चरणों का आंदोलन जैसे-जैसे आंगे बढ़ता जा रहा है, वैसे ही तमाम शिक्षक समस्याओं के निराकरण के प्रति शासन व विभागीय अधिकारियों की गंभीरता व तत्परता स्पष्ट दिख रही है। इसी क्रम में आंदोलन के तृतीय चरण के पहले दिन प्रांतीय नेतृत्व के आवाह्न पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की जनपदीय इकाई ने सैकड़ों शिक्षक-शिक्षिकाओं की मौजूदगी में 22 सूत्री ज्वलंत समस्याओं को लेकर महानिदेशक स्कूल शिक्षा को संबोधित ज्ञापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपा।
विदित हो को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश(प्राथमिक संवर्ग) के प्रांतीय प्रतिनिधिमंडल ने 8 जून 2023 को निशातगंज लखनऊ स्थिति कार्यालय में महानिदेशक स्कूल शिक्षा को ज्ञापन सौंपा था व वार्ता की थी। जिसके उपरान्त महानिदेशक स्कूल शिक्षा द्वारा महासंघ के ज्ञापन को गंभीरता पूर्वक लेते हुए पारस्परिक अन्तःजनपदीय स्थानान्तरण, अंतर्जनपदीय स्थानान्तरण, पारस्परिक अंतर्जनपदीय स्थानान्तरण व अंशकालिक अनुदेशकों के स्थानान्तरण आदेश निर्गत किए थे। साथ ही महानिदेशक द्वारा सचिव बेसिक शिक्षा परिषद व बेसिक शिक्षा निदेशक को पत्र जारी कर ज्ञापन में अंकित समस्याओं का एक सप्ताह में समयबद्ध निस्तारण करके कृत कार्यवाही से अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया था।
प्रांतीय निर्देश के क्रम में सौंपे गए ज्ञापन में प्रान्त द्वारा निर्धारित 22 सूत्री मांगों के अतिरिक्त जनपदीय समस्याओं के अन्तर्गत नगर क्षेत्र जालौन में पूर्व की तरह नगरीय एचआरए बहाल करने, नगर उरई, जालौन, कोंच व कालपी के विद्यालयों में शिक्षकों की अत्यंत कमी के कारण विद्यालय संचालन, पठन-पाठन व शासन व विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन में होने वाली कठिनाइयों को देखते हेतु मानक के अनुरूप शिक्षकों की पदस्थापना करने की मांग की गई है। एडेड विद्यालयों के शिक्षकों का ऑनलाइन स्थानान्तरण, प्र०अ० पद पर पदोन्नति, प्रोन्नत वेतनमान का स्पष्ट आदेश व समाप्त किए गए एक स०अ०, एक लिपिक व एक अनुचर के पदों को पुनः बहाल करने की माँग उठाई।
22 सूत्री मांगों में पुरानी पेंशन बहाल करने, शिक्षकों को राज्य कर्मचारियों की भाँति निःशुल्क कैशलेस चिकित्सा सुविधा का लाभ देने, गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करने, वीडियो कॉल व वायस कॉल के माध्यम से ऑनलाइन निरीक्षण पर रोक लगाने, प्रत्येक विद्यालय में प्र०अ० का पद सृजित कर पदोन्नति करने, पदोन्नत शिक्षकों को पदोन्नति तिथि से न्यूनतम 17140/18150 वेतनमान का लाभ देने, अंतर्जनपदीय स्थानांतरण में 10% के स्थान पर 20% प्रतिशत स्थानांतरण करने, अन्तःजनपदीय स्थानान्तरण का आदेश जारी करने, शिक्षकों को प्रतिवर्ष 15 उपार्जित अवकाश प्रदान करने, हॉफ-डे लीव प्रदान करने, 20 लाख रुपये तक सामूहिक बीमा योजना एवं 40 लाख रुपये तक दुर्घटना बीमा कवर प्रदान करने, उच्च प्राथमिक व कम्पोजिट विद्यालयों में विषयवार शिक्षक नियुक्त करने, 20% के स्थान पर शत प्रतिशत शिक्षको को प्रोन्नत वेतनमान स्वीकृत करने, राज्य कर्मियों की तरह शिक्षकों को भी प्रतिकर अवकाश देने, विद्यालय समय परिवर्तन प्रकृति के अनुकूल ग्रीष्मकाल में 7-12 तथा शीतकाल में प्रातः 9 से 3 बजे तक करने, पित्र विसर्जन, नवरात्रि के प्रथम दिवस एवं दुर्गा अष्टमी व धनतेरस का अवकाश घोषित करने, प्रभारी प्रधानाध्यापक को प्रधानाध्यापक का वेतन देने, शिक्षामित्रों व अंशकालिक अनुदेशकों को शिक्षकों के समान अवकाश, स्थानांतरण, सम्मानजनक मानदेय व नवीनीकरण का सरलीकरण करने, रसोइयों को 11 माह का मानदेय देने, विद्यालय में चौकीदार नियुक्त करने, शिक्षक एमएलसी निर्वाचन में मताधिकार देने की माँग की गई है।
ज्ञापन सौंपने वालों में जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान, जिला महामंत्री इलयास मंसूरी, जिला संगठन मंत्री तनवीर अहमद, जिला कोषाध्यक्ष राकेश कुमार, संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजदेवर, संयोजक अरविंद स्वर्णकार, सह संयोजक विकास कुमार, ऐडेड संवर्ग के अध्यक्ष उपेन्द्र शर्मा, प्रदेश मीडिया प्रमुख बृजेश श्रीवास्तव, अयूब खान, इनाम उल्ला, सुनील निरंजन, सरला कुशवाहा, सीमा सिंह, सुनीता देवी, कल्पना बाजपेई, नईमा बानो, भगवती, सरोज गुप्ता, धीरेंद्र त्रिपाठी, योगेंद्र प्रताप सिंह, अनिल बाथम, मनोज निरंजन, रमाकांत व्यास, अखिलेश अवस्थी, ऋषि बुधौलिया, मीना देवी, महेश खेवरिया, अमर, विनय मिश्रा, सत्यपाल, हिमांशु पुरवार, शकील अंसारी, अखिलेश खरे, रियायत बेग, पवन प्रजापति, आशीष कुमार, अरविंद निरंजन, विजय तिवारी, मनोज बाथम, राजेंद्र स्वर्णकार, अनुज भदौरिया, राघवेंद्र यादव, अनुराग धनौरया, राम प्रकाश सोनी, शिवम श्रीवास्तव, अम्बरीश कुमार, राजेश सक्सेना, कृष्ण कुमार, आलोक गुप्ता, अखिलेश कुमार, विवेक कुमार, अभिषेक पुरवार, रूपेंद्र कुशवाहा, कन्हैयालाल, गौरव कांत, आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
*****
swatantrabharatnews.com