ओडिसा के बालासोर रेल दुर्घटना स्थल पर आपके जाने का निर्णय सराहनीय - भविष्य में ऐसी रेल दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कुछ कड़े कदम उठाने भी आवश्यक: सच्चिदानन्द श्रीवास्तव
नई-दिल्ली / लखनऊ: सूत्रों की मानें तो प्रधानं मंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिसा के बालासोर रेल दुर्घटना स्थल पर जाने का निर्णय लिया है जहाँ वे स्वयं दुर्घटना के कारणों और दुर्घटना स्थल का व राहत कार्यों का जायजा लेंगे। विश्वास किया जाता है कि, प्रधानमंत्री अस्पताल जाकर दुर्घटनाग्रस्त घायलों का हाल-चाल भी लेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ओडिसा के बालासोर रेल दुर्घटना स्थल पर जाने के निर्णय का समता मूलक समाज निर्माण मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और रेल सेवक संघ के महामंत्री सच्चिदानन्द श्रीवास्तव ने स्वागत करर्ते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और PMO को ट्वीट करके कहा है कि, "ओडिसा के बालासोर रेल दुर्घटना स्थल पर आपके जाने का निर्णय सराहनीय है परन्तु इसके साथ ही भविष्य में ऐसी रेल दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कुछ कड़े कदम उठाने भी आवश्यक हैं। जिम्मेदारी जब-तक उच्चस्थ पद - रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष/मुख्य कार्यकारी अधिकारी और रेल मंत्री की तय नहीं होगी , तब-तक रेल दुर्घटनाओं पर विराम नहीं लग सकता है।"
प्रधानमंत्री को भेजे ट्वीट में सच्चिदानन्द श्रीवास्तव ने यह भी कहा है कि, "इसी उद्देश्य से हमने आपसे मांग की है कि, "रेल मंत्री & रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष/मुख्य कार्यकारी अधिकारी के ऊपर हत्या का मुक़दमा दायर करके (FIR) करके तुरंत गिरफ्तार किया जाय,क्योंकि, इसका मुख्य कारण विनाशकारी विकाश है, गलत नीतियां हैं, रेल कर्मचारियों की भारी कमी है, निजीकरण है और यह भयानक दुर्घटना रेल की सुरक्षा से खिलवाड़ करने के कारण हुयी है।"
@narendramodi @PMOIndia
— SAMATAMOOLAK SAMAJ NIRMAN MORCHA (@NirmanSamaj) June 3, 2023
ओडिसा के बालासोर रेल दुर्घटना स्थल पर आपके जाने का निर्णय सराहनीय है परन्तु इसके साथ ही भविष्य में ऐसी रेल दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कुछ कड़े कदम उठाने भी आवश्यक हैं। जिम्मेदारी जब-तक उच्चस्थ पद - रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष/मुख्य कार्यकारी अधिकारी और
2.
— SAMATAMOOLAK SAMAJ NIRMAN MORCHA (@NirmanSamaj) June 3, 2023
रेल मंत्री की तय नहीं होगी , तब-तक रेल दुर्घटनाओं पर विराम नहीं लग सकता है।
इसी उद्देश्य से हमने आपसे मांग की है कि, "रेल मंत्री & रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष/मुख्य कार्यकारी अधिकारी के ऊपर हत्या का मुक़दमा दायर करके (FIR) करके तुरंत गिरफ्तार किया जाय,क्योंकि,
3.
— SAMATAMOOLAK SAMAJ NIRMAN MORCHA (@NirmanSamaj) June 3, 2023
इसका मुख्य कारण विनाशकारी विकाश है, गलत नीतियां हैं, रेल कर्मचारियों की भारी कमी है, निजीकरण है और यह भयानक दुर्घटना रेल की सुरक्षा से खिलवाड़ करने के कारण हुयी है।
सच्चिदानन्द श्रीवास्तव, राष्ट्रीय अध्यक्ष pic.twitter.com/1bSsEoMrrD
*****