बालासोर ट्रेन एक्सीडेंट आज तक का सबसे भयानक रेल दुर्घटना, रेल मंत्री और रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष / मुख्य कार्यकारी अधिकारी के ऊपर हत्या का मुक़दमा दायर करके (FIR करके) तुरंत गिरफ्तार किया जाय: सच्चिदानन्द श्रीवास्तव
लखनऊ: ओडिशा के बालासोर जिले में बहानागा रेलवे स्टेशन के पास तीन ट्रेनें एक भयानक ट्रेन हादसे का शिकार हुयी हैं, जिसमें सैकड़ों लोगों के अकाल मृत्यु और सैकड़ों के घायल होने की सूचना से अंतरात्मा बुरी तरह आहत हो चुकी है।
अपने ट्वीट में उक्त उद्गार व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष, समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा और रेल सेवक संघ के महामंत्री सच्चिदानन्द श्रीवास्तव ने घायलों और मृतकों के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है तथा ईश्वर से घायलों को शीघ्र स्वस्थ करने की प्रार्थना की है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष, समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा और रेल सेवक संघ के महामंत्री सच्चिदानन्द श्रीवास्तव ने प्रधानमंत्री को ट्वीट करके सरकार से / प्रधानमंत्री से मांग की है कि, "रेल मंत्री और रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष / मुख्य कार्यकारी अधिकारी के ऊपर हत्या का मुक़दमा दायर करके (FIR) करके तुरंत गिरफ्तार किया जाय" क्योंकि, आज तक के सबसे भयानक रेल दुर्घटना का मुख्य कारण 'विनाशकारी विकाश' है, 'गलत नीतियां' हैं, 'रेल कर्मचारियों की भारी कमी' है, 'निजीकरण' के कारण और 'रेल की सुरक्षा से खिलवाड़' करने के कारण हुयी है।
रेलवे अस्पतालों की बुरी हालत हैं, घायलों की जान बचने के लिए आस-पास के निजी अस्पतालों को भी बुलाया जाय और सेना की सहायता ली जाय।
राष्ट्रीय अध्यक्ष समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा और रेल सेवक संघ के महामंत्री सच्चिदानन्द श्रीवास्तव ने Tweet करके कहा कि, जिम्मेदारी जब-तक उच्चस्थ पद और रेल मंत्री की तय नहीं होगी , तब-तक रेल दुर्घटनाओं पर विराम नहीं लग सकता है।
@narendramodi @PMOIndia
— SAMATAMOOLAK SAMAJ NIRMAN MORCHA (@NirmanSamaj) June 2, 2023
ओडिशा के बालासोर जिले में बहानागा रेलवे स्टेशन के पास तीन ट्रेनें एक भयानक ट्रेन हादसे का शिकार हुयी हैं जिसमें सैकड़ों लोगों के अकाल मृत्यु और सैकड़ों के घायल होने की सूचना से अंतरात्मा बुरी तरह आहत हो चुकी है।
2.
— SAMATAMOOLAK SAMAJ NIRMAN MORCHA (@NirmanSamaj) June 2, 2023
रेल मंत्री & रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष/मुख्य कार्यकारी अधिकारी के ऊपर हत्या का मुक़दमा दायर करके (FIR) करके तुरंत गिरफ्तार किया जाय,क्योंकि, इसका मुख्य कारण विनाशकारी विकाश है, गलत नीतियां हैं, रेल कर्मचारियों की भारी कमी, निजीकरण के कारण और यह भयानक दुर्घटना रेल की सुरक्षा से
3.
— SAMATAMOOLAK SAMAJ NIRMAN MORCHA (@NirmanSamaj) June 2, 2023
खिलवाड़ करने के कारण हुयी है। रेलवे अस्पतालों की बुरी हालत हैं, घायलों की जान बचाने के लिए आस-पास के निजी अस्पतालों को भी बुलाया जाय और सेना की सहायता ली जाय। जिम्मेदारी जब-तक उच्चस्थ पद और रेल मंत्री की तय नहीं होगी , तब-तक रेल दुर्घटनाओं पर विराम नहीं लग सकता है।
4.
— SAMATAMOOLAK SAMAJ NIRMAN MORCHA (@NirmanSamaj) June 2, 2023
अंत में मैं ईश्वर से घायलों को शीघ्र स्वस्थ करने और मृतकों के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ।
सच्चिदानंद श्रीवास्तव, राष्ट्रीय अध्यक्ष
समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा
Contact Mobile No.: 8765531599 pic.twitter.com/fcOzQeczRO
News 18 इंडिया लगातार घटना स्थल से लाइव प्रसारण कर रही है जिसके लिंक को निचे प्रस्तुत किया जा रहा है:
Odisha Train Accident LIVE News | Balasore Train Accident | News 18 (लाइव वीडियो साभार- News 18 इंडिया)
*****
(फोटो & लाइव वीडियो साभार- News 18 इंडिया)