विशेष: 21 मई एंटी टेरेरिज्म-डे: आर्थिक आतंकवाद और ग्लोबल वार्मिंग की जननी है पूंजीवादी अर्धव्यवस्था और बिनाशकारी विकाश !
लखनऊ: आज "21 मई एंटी टेरेरिज्म-डे" के विशेष अवसर पर सच्चिदानन्द श्रीवास्तव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा ने, अपने संकल्प को दोहराते हुए कहा है कि, "आर्थिक आतंकवाद और ग्लोबल वार्मिंग की जननी है पूंजीवादी अर्धव्यवस्था और बिनाशकारी विकाश!"
सच्चिदानन्द श्रीवास्तव ने कहा कि, "हम, सज्जन शक्तियों को एकजुट करने का प्रयास कर रहे हैं"। हम सभी ने संकल्प लिया है कि, "समतामूलक समाज की स्थापना के लिए "लोगों को बेरोजगार बनाने वाली, जनता के धन को टैक्स व अन्य तमाम माध्यमों से लूटने वाले 'आर्थिक आतंकवादियों' को और जीते - जागते हाड़-मांस के इंसानों / उनके बच्चों को - युवाओं को नशाखोर बनाने वाले, बेरोजगार बनाने वाले और मौत के आगोश में डालने वाले बिनाशकारी विकाश को एवं वर्गभेद कर आर्थिक गुलाम (कर्जखोर) बनाने वाली इस पूंजीवादी अर्थब्यवस्था को" भारत से बाहर उखाड़ फेकने का प्रयास करेंगे।"
हम ऐसे भारत का निर्माण करने का प्रयास करेंगे, "जहाँ किसी भी नागरिक से इनकम टैक्स नहीं लिया जायेगा, पुरानी पेंशन ब्यवस्था लागू की जाएगी, आम नागरिकों और युवा शक्ति से रोजगार छीनने वाले कृत्रिम दिमाग + कृत्रिम मानव का केवल पूंजीपतियों (AI + ROBOT)/ कंपनियों / प्रतिष्ठानों द्वारा धन बटोरने हेतु बहुतायत से उपयोग में लाने पर पाबन्दी लगाकर (जहां मानव से कार्य लेना असंभव होने वाले स्थान को छोड़कर) हर हाथ को काम और हर एक को सम्मान दिलाने का प्रयास करेंगे।
हम ऐसे भारत का निर्माण करने का प्रयास करेंगे, जिसमें 'उच्च, निम्न अथवा किसी प्रकार का वर्ग-भेद नहीं होगा और विविध सम्प्रदायों में पूरा मेल-जोल होगा', जहां 'गरीब लोग भी यह महसूस करेंगे कि, यह उनका देश है', जिसके निर्माण में 'उनकी आवाज और उनके हाथों व उनके साथ का महत्व है' तथा शराब और दूसरी नशीली पदार्थों पर (जो स्वस्थ मानव जाति के लिए अभिशाप है) पूर्ण पाबंदी होगी। इस नए भारत में स्त्रियों को वही अधिकार होंगे जो पुरुषों को होंगे। शेष सारी दुनिया से हमारा सम्बन्ध शांति का होगा। ऐसा होगा आर्थिक आतंकवादियों से आजाद हमारा समृद्ध, स्वस्थ और सबसे शक्तिशाली भारत।
आज के इस विशेष अवसर पर सच्चिदानन्द श्रीवास्तव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा ने सभी देश के सभी सज्जन शक्तियों से और प्रत्येक नागरिकों से राष्ट्रहित में बड़ी ही विनम्रता से अपील की है कि, आइये हम सभी आर्थिक आतंकवाद और आर्थिक आतंकवादियों को देश से बाहर खदेड़ने और समतामूलक समाज के निर्माण में / टैक्स रहित नए भारत के निर्माण में सहभागी बनें और इसके लिए सज्जन शक्तियों को चुनाव में उतारें।
अंत में हम एक सौ चालीस करोड़ की आबादी वाले देश के सज्जन मतदाताओं (नशाखोर व लालची मतदाताओं को छोड़कर) से बड़ी ही विनम्रता पूर्वक अपील करते हैं कि, इस मिशन के सहभागी बनें।
निचे प्रस्तुत हैं उक्त सच्चिदानन्द श्रीवास्तव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा और भारतीय किसान यूनियन (अम्बावता) द्वारा उपब्ध कराई गयी देश / उत्तर प्रदेश के UPSSCL की लक्ष्मीगंज सहित सभी लूटी गयी चीनी-मिलों के आर्थिक आतंकवाद की कुछ बोलती तश्वीरें :-
आर्थिक आतंकवाद के बोलते 'फोटो-1'
आर्थिक आतंकवाद के बोलते 'फोटो=2'
आर्थिक आतंकवाद के बोलते 'फोटो-3'
आर्थिक आतंकवाद के बोलते 'फोटो-4'
आर्थिक आतंकवाद के बोलते 'फोटो-5'
आर्थिक आतंकवाद के बोलते 'फोटो-5'
आर्थिक आतंकवाद के बोलते 'फोटो-7'
*****