शिक्षा के नाम पर प्राइवेट स्कूलों ने अभिभावकों को बनाया धनउगाही का माध्यम: रामचंद्र सिंह
अभिभावक एटीएम मशीन बनकर रह गये है: रामचन्द्र सिंह
लक्ष्मीगंज (कुशीनगर, उत्तर प्रदेश): भारतीय किसान यूनियन (अ) की जिला इकाई, कुशीनगर के जिला अध्यक्ष रामचन्द्र सिंह अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर सूबे के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी राजेश कुमार श्रीवास्तव को सौपा।
उन्होंने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन में आरोप लगाया है कि, आजकल स्कूल शिक्षा देने के नाम पर व्यवसाय बनकर व आर्थिक लूट का केंद्र बन कर रह गए हैं! आजकल प्राइवेट स्कूलों द्वारा एक तरफ निजी प्रकाशन की महंगी-महंगी पुस्तकें बच्चों पर थोपा जा रहा है तो दूसरी तरफ प्रवेश के नाम पर अनेकों प्रकार से शुल्क जैसे प्रवेश शुल्क, परीक्षा शुल्क, ट्युशन शुल्क, विकास शुल्क आदि के नाम पर अभिभावकों से आर्थिक लूट की जा रही है और साथ ही अभिभावकों पर दबाव भी बनाया जा रहा है कि, वे पुस्तकें व लेखन सामग्री उनके द्वारा निर्धारित दुकान से ही लें। आर्थिक लूट का सामान्य रूप से चलन बन गया है और निजी स्कूलों के संचालकों ने छात्र-छात्राओं के माता-पिता / अभिभावकों को एटीएम मशीन बना कर रख लिया है। यदि 'छात्र-छात्राओं के माता-पिता / अभिभावक' बच्चों की स्टेशनरी कहीं और से ले लेते है तो स्कूल वाले बच्चों को अपने स्कूल से वापस ले जाने को कह दे रहे हैं !
रामचंद्र सिंह ने उक्त ज्ञापन में लिखा है कि, प्राइवेट स्कूल और उनसे सम्बन्धित दुकान वाले अभिभावको की मजबूरी को नही समझ रहे हैं और हर तरह से अभिभावकों को लूटने का क्रम जारी है। दुकानदार, प्राइवेट स्कूल वालों को पहले ही भारी-भरकम कमीशन देते हैं और पुस्तकों पर भी मनमाना रेट छापकर अभिभावको को लूट रहे है।
जिलाध्यक्ष रामचंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन में लकः है कि, यदि इस कालाबाजारी पर रोक नहीं लगा तो बहुत से गरीब बच्चे शिक्षा से वंचित रह जाएंगे और उनका भविष्य अंधकार में डूब जायेगा, उत्तर प्रदेश और भारत का भविष्य थम जाएगा !
अन्त में जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने उक्त ज्ञापन के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री से आग्रह के साथ माँग की है कि, प्रदेश में प्राइवेट स्कूलों द्वारा अभिभावकों से मनमानी तरीके से वसूले जा रहे महंगे फीस और महंगी किताबों पर / अभिभावकों से निजी स्कूलों द्वारा जारी आर्थिक लूट को अविलंब बंद किया जाए ताकि प्रदेश में कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रह सके।
उक्त ज्ञापन सौंपते समय भारतीय किसान यूनियन (अम्बावता) के जिलाध्यक्ष कुशीनगर के साथ जिला सचिव चेतई प्रसाद, हरेंद्र यादव, अशोक कुमार, जवाहर प्रसाद, सौरभ सिंह, मुन्ना प्रसाद, रामबली, शम्भू , ईश्वर शरण के साथ साथ अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
*****