नव संवत्सर २०८० (2080) की पूर्व संध्या पर शुभकामनायें देते हुए आर्थिक गुलामी की जंजीरों में जकड़ी 'माँ भारती' को आर्थिक (बित्तीय) आतंकवाद से आजादी दिलाने का लिया संकल्प: समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा
लखनऊ: नव संवत्सर २०८० (2080) की पूर्व संध्या पर समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, रेल सेवक संघ के महासचिव तथा स्वतंत्र भारत न्यूज़ पोर्टल के संपादक- सच्चिदानन्द श्रीवास्तव ने ट्वीट कर सभी देशवासियों को 'शुभकामनाएं' दी तथा माँ दुर्गा से सभी को स्वस्थ और सामर्थ्यशाली बनाये रखने की प्रार्थना की और इसी शुभ बेला में "आर्थिक गुलामी की जंजीरों में जकड़ी 'माँ भारती' को आर्थिक (बित्तीय) आतंकवाद से आजादी दिलाने का संकल्प लिया।
उक्त ट्वीट के साथ वित्तीय आतंकवाद से सम्बंधित बोलती तश्वीरें भी उन्होंने लगाकर ट्वीट की।
ज्ञातव्य हो किये आज देश वित्तीय आतंकवाद से गुज़र रहा है तथा माँ भारती आर्थिक गुलामी की जंजीरों में जकड़ती जा रही हैं !
नव संवत्सर २०८० (2080) की पूर्व संध्या पर आप सभी को हार्दिक बधाईयां।
— SAMATAMOOLAK SAMAJ NIRMAN MORCHA (@NirmanSamaj) March 21, 2023
माँ दुर्गा सभी को स्वस्थ और सामर्थ्यशाली बनायें!
&
आर्थिक आतंकवाद मिटायें|
सच्चिदानन्द श्रीवास्तव, संपादकhttps://t.co/JL3R0hVqPH
&
राष्ट्रीय अध्यक्ष- समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा, लखनऊ
मो.नं: 8765531599 https://t.co/eVJcV8zZjT pic.twitter.com/3gD6MiodE0