ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन के मध्य आने वाले पहाड़ को ब्लास्ट कर 1.98 किमी लंबी सुरंग बनायी - टनल ब्रेकिंग समारोह संपन्न
ऋषिकेश / नई दिल्ली: आज ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन के मार्ग में आने वाले पहाड़ को ब्लास्ट कर सुरंग बनाई गयी जिसे रेल मंत्रालय ने टनल ब्रेकिंग समारोह के रूप में मनाया और इसकी फोटो को रेल मंत्री ने ट्वीट किया।
इस सुरंग की लम्बाई 1.98 किमी और इस सुरंग का नंबर "टनल नंबर 12" दिया गया।
हालाँकि रेलवे ने इससे पहले भी बहुत से सुरंग बनाये परन्तु कभी इस कार्य को समारोह का रूप नहीं दिया गया। अब रेल मंत्रालय अपने प्रचार - प्रसार को बढ़ाते हुए लगभग प्रत्येक छोटे से छोटे कार्य को भी समारोह का रूप देने का प्रयास कर रहा है।
वास्तव में रेल अपने उद्देश्य से भटक चुकी है जिससे आम यात्रियों के लिए चलायी जाने वाले यात्री गाड़ियों और मेमू ट्रेन्स के सञ्चालन में एक तरफ भारी कमी आयी है तो दूसरी तरफ किराये में भी भारी बढ़ोत्तरी हुई है। यात्री गाड़ियों और मेमू की कमी का नजारा प्रतिदिन स्टेशनों और सड़कों पर देखा जा सकता है।
खैर निःसंदेह रेलवे ने एक विशेष और अच्छा कार्य किया है और इस कार्य में लगी टीम और टीम के सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं।
Tunnel breaking ceremony of tunnel no 12 (1.98 Km long), Rishikesh –Karnaprayag rail line. pic.twitter.com/7zu28HpIaz
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) October 18, 2022