ईडीसीआईएल ने वर्ष 2021-2022 के लिए 16 करोड़ रुपये के लाभांश का भुगतान किया: शिक्षा मंत्रालय
नई दिल्ली (PIB): शिक्षा मंत्रालय ने सोमवार 17 अक्टूबर को विज्ञप्ति जारी कर बताया कि, ईडीसीआईएल (इंडिया) लिमिटेड, जोकि भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय का एक मिनी रत्न श्रेणी- I स्तर का केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम (सीपीएसई) है, ने वर्ष 2021-22 के लिए 16 करोड़ रुपये के लाभांश का भुगतान किया है।
भारत सरकार के केन्द्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने ईडीसीआईएल के सीएमडी श्री मनोज कुमार से श्री के. संजय मूर्ति, सचिव (एचई), एमओई, श्री राकेश रंजन, एएस (टीई) और एमओई और ईडीसीआईएल के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में 17 अक्टूबर, 2022 को इस आशय का एक चेक प्राप्त किया।
वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान कंपनी ने 428 करोड़ रुपये का अब तक का सर्वाधिक कारोबार किया है, जोकि पिछले वर्ष के कारोबार से 29 प्रतिशत अधिक है। पीबीटी (कर से पहले का लाभ) भी सबसे अधिक 71 करोड़ रुपये दर्ज किया है।