भाजपा /प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात में 'भाजपा के महापौरों / उपमहपौरों के सम्मलेन' टैक्स के माध्यम से जन-धन को लूटने के लिए आयोजित किया था!
लखनऊ: भाजपा द्वारा 'भाजपा के महापौरों / उपमहपौरों के सम्मलेन' बुलाने और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भेदभाव करने और भाजपा की टोपी पहनकर 'भाजपा के महापौरों / उपमहापौरों के सम्मलेन' को सम्बोधित करने पर नाराजगी और तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए फोटो और उनके व उनकी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री के झूठे वक्तव्यों / जनता से किये झूठे वादों की पोल खोलते हुए और झूठ को उजागर करते हुए ट्वीट कर आरोप लगाया कि, "भाजपा नेता प्रधानमंत्री मोदी जी, "आप ने गुजरात में 'भाजपा के महापौरों / उपमहापौरों के सम्मलेन' भारत का शहरी परिदृश्य बेहतर बनाने और शहरी शासन दलितों की देखभाल करने के लिए नहीं बल्कि गौ माता तक पर 17 गुणा तक टैक्स बढाकर टैक्स के माध्यम से जन-धन को सुनुयोजित ढंग से लूटने के लिए आयोजित किया था।"
समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष - सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव ने मांग की कि, "प्रदेशों व देश को बेरोजगारी और महंगाई बढ़ाने वाली बिनाशकारी विकाश और टैक्स के माध्यम से जन-धन को लूटने वाली योजनाओं को बंद करो तथा पडरौना की चीनी-मिल चलाने का वचन पूरा करो एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष- श्री नड्डा और उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री - श्री योगी से चीनी-मिलों को फ़र्ज़ी नाम से खरीदने वालों पर बुलडोज़र चलवाकर UPSSCL की लक्ष्मीगंज व अन्य बंद चीनी-मिल को पुनः संचालित कराओ।"
मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष - सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव ने प्रधानमंत्री मोदी से यह भी पूछा कि, "क्या वे केवल भाजपा के प्रधानमंत्री है या पूरे देश के और जब वह पूरे हिन्दुस्तान के प्रधानमंत्री हैं और यह एक संवैधानिक पद है, तो केवल भाजपा के महापौरों / उपमहपौरों के सम्मलेन' को बुलाकर अन्य दल के महापौरों / उपमहपौरों के साथ भेद-भाव क्यों ?-"
मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष - सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव ने भाजपा नेता प्रधानमंत्री मोदी जी को भेजे ट्वीट में आरोप लगाया कि_____
भाजपा नेता प्रधानमंत्री मोदी जी,
आप ने गुजरात में 'भाजपा के महापौरों / उपमहापौरों के सम्मलेन' भारत का शहरी परिदृश्य बेहतर बनाने और शहरी शासन दलितों की देखभाल करने के लिए नहीं बल्कि गौ माता तक पर 17 गुणा तक टैक्स बढाकर टैक्स के माध्यम से जन-धन को सुनुयोजित ढंग से लूटने के लिए आयोजित किया था!
आपने कल 'भाजपा के महापौरों / उपमहपौरों के सम्मलेन' में सत्य कहा है कि, हमारे शहरों को बदलने के लिए व्यवहार में बदलाव जरूरी है और जब हमारे शहरों का पुनरुद्धार समय की आवश्यकता है, तो ध्यान लोक कल्याण के लिए चुनाव केंद्रित दृष्टिकोण से आगे बढ़ना चाहिए।
आपने यह भी सच कहा है कि, यह सम्मलेन एक दूसरे के साथ सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने और हमारे शहरों में समग्र जीवन पर ध्यान केंद्रित करने का एक शानदार अवसर है।
परन्तु आपके वर्ष 2014 से दिए गए भाषणों से स्पष्ट रूप से प्रतीत हो रहा है कि, आपने भाजपा नेता की टोपी पहनकर भाजपा नेता के रूप में यह झूठ बोला है कि, यह सम्मलेन लोक कल्याण और भारत का शहरी परिदृश्य बेहतर बनाने, शहरी शासन दलितों की देखभाल करने और उनके जीवन को बेहतर गुणवत्ता प्रदान करने के लिए है।
मोदी जी,
सच्चाई यह है कि, यह सम्मलेन भी सुनुयोजित ढंग से टैक्सों व तमाम माध्यम से जन-धन को लूटने के लिए बुलाया गया है क्योंकि उदाहरणार्थ कुछ वक्तव्यों और वादों को प्रस्तुत कर रहा हूँ जो स्वतः उक्त तथ्यों कि पुष्टि करते हैं और संभवतः आप भी सहमत होकर आत्मचिंतन करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि, आगे से आप या भाजपा का कोई नेता सत्ता पाने के लिए इस प्रदेश और देश की जनता से झूठे वादे कर तालियों की गड़गड़ाहट के बीच उनको न ठगे __
1) आप कुशीनगर की जनसभा में वर्ष 2014 में 100 दिनों में पडरौना की चीनी-मिल चलाने का वचन देकर आये थे परन्तु आपके 100 दिन अभी पूरे नहीं हुए।
2) आपने कहा था कि, 'काला धन' वापस आएगा और लोगों के खाते में 15 - 15 लाख तो यौन ही पहुँच जायेंगे जो आपके गृहमंत्री अमित शाह जी की भाषा में कहूँ तो वह एक 'जुमला' था।
3) अब मैं आपकी पार्टी - भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्व श्री नड्डा जी द्वारा उत्तर प्रदेश की वर्ष 2022 की विधानसभा चुनाव में कुशीनगर जिले की लक्ष्मीगंज चीनी-मिल प्रांगड़ में आयोजित जनसभा में लक्ष्मीगंज बंद चीनी-मिल को चलाने का वादा करके आये परन्तु लक्ष्मीगंज और आस-पास के किसानों, बेरोजगारों, व्यापारियों द्वारा भारतीय किसान यूनियन के झंडे तले कुशीनगर जिले के जिलाध्यक्ष- साथी रामचन्द्र सिंह के नेतृत्व में पिछले पांच वर्षों से जारी आंदोलन के उपरांत भी लक्ष्मीगंज की बंद चीनी-मिल आज तक नहीं चली।
4) अब मैं आपके सर्वोत्तम मुख्यमंत्री योगी जी के जनहित में किये गए कृत्यों को करने और लोकलुभावन वादे को प्रस्तुत करता हूँ जो स्वतः सत्ता में सर्वोच्च पद पर आसीन भाजपा के चोटी के नेतागण में एक रत्न और पिरो देता है ___
i) आपने (योगी जी) मुख्य मंत्री बनते ही लोगों को यह कहकर खुश कर दिया कि, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ व अन्य स्थानों की सड़कें गड्ढा मुक्त हो जाएंगी परन्तु सच्चाई यह है कि, विशेषकर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तो गड्ढे में ही सड़क है, और कुशीनगर जिले की बात करें तो आज भी गांव में लकड़ी के विद्द्यत पोल है जो अक्सर गिरते रहते हैं और लोगों को अपना शिकार बनाते रहते हैं।
ii) UPSSCL की लक्ष्मीगंज व अन्य बंद चीनी-मिल को पुनः:संचालित कराने हेतु मुख्यमंत्री के रूप में सर्व श्री योगी जी ने "कैग की उ.प्र. स्टेट सुगर कार्पोरेशन लिमिटेड (UPSSCL) की लक्ष्मीगंज व अन्य चीनी-मिलों के बिक्रय पर रिपोर्ट (PERFORMANCE AUDIT REPORT OF THE COMPTROLLER AND AUDITOR GENERAL OF INDIA ON SALE OF SUGAR MILLS OF UTTAR PRADESH STATE SUGAR CORPORATION LIMITED FOR THE YEAR ENDED 31 MARCH 2011) और मा. उच्च न्यायालय, इलाहाबाद (HON,BLE ASHOK BHUSHAN.J & HON,BLE VINEET SARAN .J) द्वारा दि: 01अप्रैल2010 को "W.P.No.39850 OF 2009 (CHINI MILL KARMCHARI SANGH Vs STATE OF U.P. AND OTHERS)" WITH "CIVIL MISC. W. P. No. 47934 Of 2008 (RAJIV KUMAR MISHRA" Vs STATE OF U.P. & OTHERS) में पारित आदेश / निर्णय| एवं उसके बिरुद्ध माननीय सर्वोच्च न्यायलय में दायर अपील का स्वतः संज्ञान लेकर फर्जी कंपनियों के माध्यम से आने पौने दाम में ख़रीदे गए उक्त चीनी मीलों में हुए भारी भ्रष्टाचार और घोटाले के में लिप्त आर्थिक आतंकियों के बिरुद्ध एक तरफ सी बी आई जांच कराई तथा दूसरी तरफ मा. उच्च न्यायालय, इलाहाबाद (HON,BLE ASHOK BHUSHAN.J & HON,BLE VINEET SARAN .J) द्वारा दि: 01अप्रैल2010 को "W.P.No.39850 OF 2009 (CHINI MILL KARMCHARI SANGH Vs STATE OF U.P. AND OTHERS)" WITH "CIVIL MISC. W. P. No. 47934 Of 2008 (RAJIV KUMAR MISHRA" Vs STATE OF U.P. & OTHERS) में पारित आदेश / निर्णय| एवं उसके बिरुद्ध माननीय सर्वोच्च न्यायलय में दायर अपील को वापस लेने का आदेश दिया जिसे माननीय सर्वोच्च न्यायलय ने स्वीकार कर के अपील डिसमिस ऐज विथड्रॉन कर दिया तथा आनन् - फानन में किसानों कि सभा कर सभी बंद और जर्जर चीनी-मिलों को चलाने का वादा किया जो आज-तक पूरा नहीं हुआ। यहां मैं HINDUSTAN TIMES में "UP withdraws plea on closure of sugar mills from SC ahead of polls" शिर्षक से प्रकाशित NEWS दिनांक 28 सितम्बर 2022 के समाचार को संलग्न कर रहा हूँ।
और अंत में आपके ही कथन - 'शराब जो मनुष्य ही नहीं राष्ट्र तक को बरबाद कर देता है', आज अमृत महोत्सव काल में भी सरकार धन अर्जित करने के लिए गली-गली में शराब बेच रही है और बिनाशकारी विकाश रोजगार को ख़त्म करता जा रहा है, परन्तु आप और आपके भाजपा नेताओं के वाणी और कर्म में जमीन -आसमान का फर्क दिखाई देता है।
अतैव,
I) मोदी जी,
प्रधानमंत्री मोदी लोक कल्याण और भारत का शहरी परिदृश्य बेहतर बनाने, शहरी शासन दलितों की देखभाल करने और उन्हें जीवन की बेहतर गुणवत्ता प्रदान करने के नाम पर गौ माता तक पर 17 गुणा तक टैक्स बढाकर लोगों को लूट रहा है।
लोक कल्याण और भारत का शहरी परिदृश्य बेहतर बनाने, शहरी शासन दलितों की देखभाल करने और उन्हें जीवन की बेहतर गुणवत्ता प्रदान करने के नाम पर गौ माता तक पर 17 गुणा तक टैक्स बढाकर लोगों को लूटा जा रहा है।
II) मोदी जी
यह लूट बंद करिये और सम्मलेन करना ही था तो पार्टियों का भेद क्यों ?- आप भाजपा के नहीं बल्कि पूरे देश के प्रधानमंत्री हो!
III) "अपने ही नागरिकों के धन को टैक्स के माध्यम से लूटना तथा गौ माता तक को रखने पर 500 रुपये का टैक्स लगाकर उनके पोषण करने वालों पर पाबन्दी और बेरोजगारी बढ़ाने वाली बिनाशकारी विकाश कहीं पूरे देश को गृह युद्ध की तरफ तो नहीं धकेल रही है?"
जय हिन्द !
@narendramodi
— SAMATAMOOLAK SAMAJ NIRMAN MORCHA (@NirmanSamaj) September 21, 2022
1.
आपने गुजरात में 'भाजपा के महापौरों/उपमहापौरों के सम्मलेन' भारत का शहरी परिदृश्य बेहतर बनाने और शहरी शासन दलितों की देखभाल करने के लिए नहीं बल्कि गौ माता तक पर 17 गुणा तक टैक्स बढाकर टैक्स के माध्यम से जन-धन को सुनुयोजित ढंग से लूटने के लिए आयोजित किया था! pic.twitter.com/rI7yd2Tsgo
2.
— SAMATAMOOLAK SAMAJ NIRMAN MORCHA (@NirmanSamaj) September 21, 2022
भाजपा नेता मोदी जी,
आपने कल 'भाजपा के महापौरों/उपमहपौरों के सम्मलेन' में सत्य कहा है कि, हमारे शहरों को बदलने के लिए व्यवहार में बदलाव जरूरी है और जब हमारे शहरों का पुनरुद्धार समय की आवश्यकता है, तो ध्यान लोक कल्याण के लिए चुनाव केंद्रित दृष्टिकोण से आगे बढ़ना चाहिए। pic.twitter.com/4zZ2dZ0bKL
3.
— SAMATAMOOLAK SAMAJ NIRMAN MORCHA (@NirmanSamaj) September 21, 2022
मोदी जी,
आपने यह भी सच कहा है कि, यह सम्मलेन एक दूसरे के साथ सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने और हमारे शहरों में समग्र जीवन पर ध्यान केंद्रित करने का एक शानदार अवसर है।
परन्तु आपके वर्ष 2014 से दिए गए भाषणों से स्पष्ट रूप से प्रतीत हो रहा है कि, आपने भाजपा नेता की टोप pic.twitter.com/WOYBZXO2v0
4.
— SAMATAMOOLAK SAMAJ NIRMAN MORCHA (@NirmanSamaj) September 21, 2022
पहनकर भाजपा नेता के रूप में यह झूठ बोला है कि, यह सम्मलेन लोक कल्याण और भारत का शहरी परिदृश्य बेहतर बनाने, शहरी शासन दलितों की देखभाल करने और उनके जीवन को बेहतर गुणवत्ता प्रदान करने के लिए है। pic.twitter.com/vdoQX4Gh40
5.
— SAMATAMOOLAK SAMAJ NIRMAN MORCHA (@NirmanSamaj) September 21, 2022
मोदी जी,
सच्चाई यह है कि, यह सम्मलेन भी सुनुयोजित ढंग से टैक्सों व तमाम माध्यम से जन-धन को लूटने के लिए बुलाया गया है, क्योंकि उदाहरणार्थ कुछ वक्तव्यों और वादों को प्रस्तुत कर रहा हूँ जो स्वतः उक्त तथ्यों कि पुष्टि करते हैं और संभवतः आप भी सहमत होकर आत्मचिंतन करेंगे और pic.twitter.com/UNxQ8DLCcH
6.
— SAMATAMOOLAK SAMAJ NIRMAN MORCHA (@NirmanSamaj) September 21, 2022
सुनिश्चित करेंगे कि, आगे से आप या भाजपा का कोई नेता सत्ता पाने के लिए इस प्रदेश और देश की जनता से झूठे वादे कर तालियों की गड़गड़ाहट के बीच उनको न ठगे __
1) आप कुशीनगर की जनसभा में वर्ष 2014 में 100 दिनों में पडरौना की चीनी-मिल चलाने का वचन देकर आये थे परन्तु
7.
— SAMATAMOOLAK SAMAJ NIRMAN MORCHA (@NirmanSamaj) September 21, 2022
आपके 100 दिन अभी पूरे नहीं हुए।
2) आपने कहा था कि, 'कला धन' वापस आएगा और लोगों के खाते में 15 - 15 लाख तो यौ ही पहुँच जायेंगे जो आपके गृहमंत्री अमित शाह जी कि भाषा में कहूँ तो वह एक जुमला था।
3) अब मैं आपकी पार्टी - भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा जी द्वारा pic.twitter.com/ylrtvHCM4o
8.
— SAMATAMOOLAK SAMAJ NIRMAN MORCHA (@NirmanSamaj) September 21, 2022
उत्तर प्रदेश की वर्ष 2022 की विधानसभा चुनाव में कुशीनगर जिले की लक्ष्मीगंज चीनी-मिल प्रांगड़ में आयोजित जनसभा में लक्ष्मीगंज बंद चीनी-मिल को चलाने का वादा करके आये परन्तु लक्ष्मीगंज और आस-पास के किसानों, बेरोजगारों, व्यापारियों द्वारा भारतीय किसान यूनियन के झंडे तले pic.twitter.com/DZQQj5Up40
9.
— SAMATAMOOLAK SAMAJ NIRMAN MORCHA (@NirmanSamaj) September 21, 2022
कुशीनगर जिले के जिलाध्यक्ष- साथी रामचन्द्र सिंह के नेतृत्व में पिछले पांच वर्षों से जारी आंदोलन के उपरांत भी आज तक नहीं चली।
4) अब मैं आपके सर्वोत्तम मुख्यमंत्री योगी जी के जनहित में किये गए कृत्यों को करने और लोकलुभावन वादे को प्रस्तुत करता हूँ जो स्वतः सत्ता में pic.twitter.com/Ua6APYfQAU
10.
— SAMATAMOOLAK SAMAJ NIRMAN MORCHA (@NirmanSamaj) September 21, 2022
सर्वोच्च पद पर आसीन भाजपा के चोटी के नेतागण में एक रत्न और पिरो देता है ___
i) आपने (योगी जी) मुख्य मंत्री बनते ही लोगों को यह कहकर खुश कर दिया कि, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ व अन्य स्थानों की सड़कें गड्ढा मुक्त हो जाएंगी परन्तु सच्चाई यह है कि, विशेषकर उत्तर प्रदेश की pic.twitter.com/WhbdPAeeKo
11.
— SAMATAMOOLAK SAMAJ NIRMAN MORCHA (@NirmanSamaj) September 21, 2022
राजधानी लखनऊ व अन्य स्थानों की सड़कें गड्ढा मुक्त हो जाएंगी परन्तु सच्चाई यह है कि,विशेषकर उ.प्र. की राजधानी लखनऊ में तो गड्ढे में ही सड़क है और कुशीनगर जिले की बात करें तो आज भी गांव में लकड़ी के विद्द्यत पोल है जो अक्सर गिरते रहते हैं और लोगों को अपना शिकार बनाते रहतेहैं।
12.
— SAMATAMOOLAK SAMAJ NIRMAN MORCHA (@NirmanSamaj) September 21, 2022
ii) UPSSCL की लक्ष्मीगंज व अन्य बंद चीनी-मिल को पुनः:संचालित कराने हेतु मुख्यमंत्री के रूप में सर्व श्री योगी जी ने "कैग की उ.प्र. स्टेट सुगर कार्पोरेशन लिमिटेड (UPSSCL) की लक्ष्मीगंज व अन्य चीनी-मिलों के बिक्रय पर रिपोर्ट (PERFORMANCE AUDIT REPORT OF THE COMPTROLLER AND pic.twitter.com/XmTbJfC2pF
13.
— SAMATAMOOLAK SAMAJ NIRMAN MORCHA (@NirmanSamaj) September 21, 2022
AUDITOR GENERAL OF INDIA ON SALE OF SUGAR MILLS OF UTTAR PRADESH STATE SUGAR CORPORATION LIMITED FOR THE YEAR ENDED 31 MARCH 2011) और मा. उच्च न्यायालय, इलाहाबाद (HON,BLE ASHOK BHUSHAN.J & HON,BLE VINEET SARAN .J) द्वारा दि: 01अप्रैल2010 को "https://t.co/CkudIrVpz9.39850 OF pic.twitter.com/xYi7IfxZoX
14.
— SAMATAMOOLAK SAMAJ NIRMAN MORCHA (@NirmanSamaj) September 21, 2022
2009 (CHINI MILL KARMCHARI SANGH Vs STATE OF U.P. AND OTHERS)" WITH "CIVIL MISC. W. P. No. 47934 Of 2008 (RAJIV KUMAR MISHRA" Vs STATE OF U.P. & OTHERS) में पारित आदेश / निर्णय| एवं उसके बिरुद्ध माननीय सर्वोच्च न्यायलय में दायर अपील का स्वतः संज्ञान लेकर फर्जी कंपनियों के
15.
— SAMATAMOOLAK SAMAJ NIRMAN MORCHA (@NirmanSamaj) September 21, 2022
माध्यम से आने पौने दाम में ख़रीदे गए उक्त चीनी मीलों में हुए भारी भ्रष्टाचार और घोटाले के में लिप्त आर्थिक आतंकियों के बिरुद्ध एक तरफ सी बी आई जांच कराई तथा दूसरी तरफ मा. उच्च न्यायालय, इलाहाबाद (HON,BLE ASHOK BHUSHAN.J & HON,BLE VINEET SARAN .J) द्वारा दि: 01अप्रैल2010 को pic.twitter.com/hD8UAXVw2U
16.
— SAMATAMOOLAK SAMAJ NIRMAN MORCHA (@NirmanSamaj) September 21, 2022
"https://t.co/CkudIrVpz9.39850 OF 2009 (CHINI MILL KARMCHARI SANGH Vs STATE OF U.P. AND OTHERS)" WITH "CIVIL MISC. https://t.co/CkudIrVpz9. 47934 Of 2008 (RAJIV KUMAR MISHRA" Vs STATE OF U.P. & OTHERS) में पारित आदेश/निर्णय| एवं उसके बिरुद्ध माननीय सर्वोच्च न्यायलय में दायर pic.twitter.com/0emx7qKUtC
17.
— SAMATAMOOLAK SAMAJ NIRMAN MORCHA (@NirmanSamaj) September 21, 2022
अपील को वापस लेने का आदेश दिया जिसे माननीय सर्वोच्च न्यायलय ने स्वीकार कर के अपील डिसमिस ऐज विथड्रॉन कर दिया तथा आनन् - फानन में किसानों कि सभा कर सभी बंद और जर्जर चीनी-मिलों को चलाने का वादा किया जो आज-तक पूरा नहीं हुआ। यहां मैं HINDUSTAN TIMES में "UP withdraws plea on pic.twitter.com/R0nKx3pmYP
18.
— SAMATAMOOLAK SAMAJ NIRMAN MORCHA (@NirmanSamaj) September 21, 2022
closure of sugar mills from SC ahead of polls" शिर्षक से प्रकाशित NEWS दिनांक 28 सितम्बर 2022 के समाचार को संलग्न कर रहा हूँ।
और अंत में आपके ही कथन - 'शराब जो मनुष्य ही नहीं राष्ट्र तक को बरबाद कर देता है', आज अमृत महोत्सव काल में भी सरकार धन अर्जित करने के लिए गली-गली मे pic.twitter.com/LxGAIuRGIq
19.
— SAMATAMOOLAK SAMAJ NIRMAN MORCHA (@NirmanSamaj) September 21, 2022
शराब बेच रही है और बिनाशकारी विकाश रोजगार को ख़त्म करता जा रहा है, परन्तु आप और आपके भाजपा नेताओं के वाणी और कर्म में जमीन -आसमान का फर्क दिखाई देता है।
अतैव,
I) मोदी जी,
लोक कल्याण और भारत का शहरी परिदृश्य बेहतर बनाने, शहरी शासन दलितों की देखभाल करने pic.twitter.com/MUlyc846r7
20.
— SAMATAMOOLAK SAMAJ NIRMAN MORCHA (@NirmanSamaj) September 21, 2022
और उन्हें जीवन की बेहतर गुणवत्ता प्रदान करने के नाम पर गौ माता तक पर १७ गुणा तक टैक्स बढाकर लोगों को लूट रहा है।
II) मोदी जी,
यह लूट बंद करिये और सम्मलेन करना ही था तो पार्टियों का भेद क्यों ?-
आप भाजपा के नहीं बल्कि पूरे देश के प्रधानमंत्री हो ! pic.twitter.com/bGJvpflWmY
21.
— SAMATAMOOLAK SAMAJ NIRMAN MORCHA (@NirmanSamaj) September 21, 2022
III) "अपने ही नागरिकों के धन को टैक्स के माध्यम से लूटना तथा गौ माता तक को रखने पर 500 रुपये का टैक्स लगाकर उनके पोषण करने वालों पर पाबन्दी और बेरोजगारी बढ़ाने वाली बिनाशकारी विकाश कहीं पूरे देश को गृह युद्ध की तरफ तो नहीं धकेल रही है?"
जय हिन्द ! pic.twitter.com/dNhLG5GQkE