कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव नहीं रहे - AIIMS दिल्ली में 58 साल की उम्र में ली अंतिम सांस - प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़ व अन्य प्रदेश के मुख्यमंत्रियों, समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सच्चिदानन्द श्रीवास्तव सहित जन - जन ने दुःख व्यक्त करते हुए उनके परिवार व प्रेमियों के प्रति संवेदना व्यक्त की
नई दिल्ली / लखनऊ: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव नहीं रहे। उन्होंने AIIMS दिल्ली में 58 साल की उम्र में अंतिम सांस ली।
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव एक बहुत अच्छे कलाकार रहे हैं। उन्होंने जन-जन को हंसाया परन्तु वे सभी को हंसाते-हंसाते अपने प्रेमियों को रूला कर चले गए। उनके बारे में जितना कहा जाय, उतना कम ही होगा।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को एक्सरसाइज करते समय दिल का दौरा पड़ा था तथा लगभग 40 दिनों से आल इंडिया मेडिकल इंस्टिट्यूट, नई दिल्ली में वेंटीलेटर पर थे।
प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी, छत्तीसगढ़ व अन्य प्रदेश के मुख्यमंत्रियों, समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सच्चिदानन्द श्रीवास्तव सहित जन-जन ने दुःख व्यक्त करते हुए उनके परिवार व प्रेमियों के प्रति मैं संवेदना व्यक्त की है।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने प्रसिद्ध हास्य अभिनेता राजू श्रीवास्तव के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया;
“राजू श्रीवास्तव ने हंसी, हास्य और सकारात्मकता के साथ हमारे जीवन को रोशन किया। वह हमें बहुत जल्द छोड़ कर चले गए, लेकिन वर्षों तक अपने शानदार काम की बदौलत वह अनगिनत लोगों के दिलों में छाए रहेंगे। उनके निधन से दु:ख पहुंचा है। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। ओम शांति।"
Raju Srivastava brightened our lives with laughter, humour and positivity. He leaves us too soon but he will continue to live in the hearts of countless people thanks to his rich work over the years. His demise is saddening. Condolences to his family and admirers. Om Shanti. pic.twitter.com/U9UjGcfeBK
— Narendra Modi (@narendramodi) September 21, 2022
गृहमंत्री अमित शाह ने एक ट्वीट में कहा कि, राजू श्रीवास्तव का निधन कला जगत के लिए एक बड़ी क्षति है।
Raju Srivastav's death a great loss to the art world, says Amit Shah
— ANI Digital (@ani_digital) September 21, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/VifPXQbPjM#RajuSrivastav #comedian #AmitShah #RajuSrivastavDemise pic.twitter.com/afp0liwLD7
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन पर कहा कि, श्री राजू श्रीवास्तव जी को ईश्वर सद्गति प्रदान करें, यही प्रार्थना करता हूं....
श्री योगी ने कहा कि, वे अपनी अभिनव कला दक्षता द्वारा जीवनपर्यंत सभी का मनोरंजन करने वाले श्री राजू श्रीवास्तव जी का निधन अत्यंत दुःखद है। शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना करता हूं।
श्री राजू श्रीवास्तव जी को ईश्वर सद्गति प्रदान करें, यही प्रार्थना करता हूं... pic.twitter.com/MR8YTpoyMW
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 21, 2022
अपनी अभिनव कला दक्षता द्वारा जीवनपर्यंत सभी का मनोरंजन करने वाले श्री राजू श्रीवास्तव जी का निधन अत्यंत दुःखद है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 21, 2022
शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना करता हूं।
श्री राजू श्रीवास्तव जी ने हास्य कला की विधा को अपनी प्रतिभा एवं मेहनत से नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के माध्यम से प्रदेश की परंपरागत कला की विधाओं के उत्थान में उनका सराहनीय योगदान रहा।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 21, 2022
ॐ शांति!
समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सच्चिदानन्द श्रीवास्तव ने ट्वीट में कहा कि, "कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव एक बहुत अच्छे कलाकार के साथ-साथ एक बहुत अच्छे इंसान भी थे जो अब हमारे बीच नहीं रहे। उनके जाने का अपार दुख है। मैं व समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा परिवार उनके परिवार के प्रति और उनके सभी प्रेमियों के प्रति मैं संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।"
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव एक बहुत अच्छे कलाकार के साथ-साथ एक एक बहुत अच्छे इंसान भी रहे हैं।
— SAMATAMOOLAK SAMAJ NIRMAN MORCHA (@NirmanSamaj) September 21, 2022
उन्होंने जन-जन को हंसाया पर हंसाते-हंसाते अपने प्रेमियों को रूला कर चले गए।
उनके जाने का अपार दुख है।
मैं उनके परिवार के प्रति और उनके सभी प्रेमियों के प्रति मैं संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव एक बहुत अच्छे कलाकार के साथ-साथ एक एक बहुत अच्छे इंसान भी रहे हैं।
— SAMATAMOOLAK SAMAJ NIRMAN MORCHA (@NirmanSamaj) September 21, 2022
उन्होंने जन-जन को हंसाया पर हंसाते-हंसाते अपने प्रेमियों को रूला कर चले गए।
उनके जाने का अपार दुख है।
मैं उनके परिवार के प्रति और उनके सभी प्रेमियों के प्रति मैं संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।