'विश्व शांति दिवस' की सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं - धन को टैक्स के माध्यम से लूटना तथा गौ माता तक को रखने पर 500 रुपये का टैक्स लगाकर और बेरोजगारी बढ़ाने वाली बिनाशकारी विकाश कहीं देश को गृह युद्ध की तरफ तो नहीं धकेल रही है: सच्चिदानन्द श्रीवास्तव
क्या आज हिदुस्तान के नागरिकों के धन की टैक्सों के माध्यम से हो रही लूट के कारण और गरीबों व माध्यम वर्गीय लोगों का शोषण करने के कारण गृह युद्ध की तरफ बढ़ रहा है और इसकी शुरुआत उत्तर प्रदेश से होने वाली है?-
आज विश्व में ट्रेड-वार जारी है तथा हिंदुस्तान के सत्ताधीश भी परोक्ष रूप से शामिल है!
सच्चिदानन्द श्रीवास्तव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, समतामूलकसमाज निर्माण मोर्चा
लखनऊ: समतामूलकसमाज निर्माण मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सच्चिदानन्द श्रीवास्तव ने 'विश्व शांति दिवस' की सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, आज विश्व में ट्रेड-वार जारी है तथा हिंदुस्तान के सत्ताधीश भी परोक्ष रूप से शामिल हैं!
श्री श्रीवास्तव ने चेतावनी देते हुए कहा कि, आज विश्व शांति के लिए आवश्यक है कि, कोई भी राष्ट्र युद्ध न करें, यह समय युद्ध का नहीं है और यही बात हिन्दुस्तान के प्रधानमंत्री मोदी जी भी कह चुके हैं परन्तु हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी जो कहते हैं, करते उसका उल्टा है! क्या आज हिदुस्तान के नागरिकों के धन की टैक्सों के माध्यम से हो रही लूट और गरीबों व माध्यम वर्गीय लोगों का शोषण करने के कारण उत्तर प्रदेश सहित पूरा देश 'गृह युद्ध' की तरफ नहीं बढ़ रहा है और क्या इसकी शुरुआत उत्तर प्रदेश से ही होने वाली है?-
समतामूलकसमाज निर्माण मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सच्चिदानन्द श्रीवास्तव ने 'विश्व शांति दिवस' के अवसर पर विशेषकर मोदी और योगी से एक ट्वीट में कहा कि, 'विश्व शांति दिवस' की सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए प्रधानमंत्री मोदी जी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी से जानना चाहता हूँ कि, "अपने ही नागरिकों के धन को टैक्स के माध्यम से लूटना तथा गौ माता तक को रखने पर 500 रुपये का टैक्स लगाकर उनके पोषण करने वालों पर पाबन्दी और बेरोजगारी बढ़ाने वाली बिनाशकारी विकाश कहीं पूरे देश को गृह युद्ध की तरफ तो नहीं धकेल रही है ?-"
भाजपा मेयर के नेतृत्व ने 30 रूपये के स्थान पर टैक्स को सत्रह गुणा बढाकर 500 रूपये कर दिया गया तथा उनके हाउस टैक्स, वाटर टैक्स को भी बढ़ाने का कार्य करने जा रही है और हिन्दुस्तान में प्रथम चरण में हिंदुस्तान के नागरिकों के धन को टैक्स के माध्यम से लूटने का कार्य प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ नगर निगम के क्षेत्र के नागरिकों को टैक्स के माध्यम से लूटने के कार्य से प्रारम्भ हो चूका है। गाय हमारी माता हैं और उनके पालन - पोषण पर इस प्रकार का टैक्ससेशन सामाजिक और धार्मिक दृष्टि से पूर्णतया निंदनीय है।
समतामूलकसमाज निर्माण मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सच्चिदानन्द श्रीवास्तव ने 'विश्व शांति दिवस' के अवसर पर विशेषकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को एक ट्वीट में यह भी कहा कि, "आपने भी आज विश्व शांति दिवस के अवसर पर कहा है कि, भारतीय चेतना के स्वर 'वसुधैव कुटुंबकम्' में परम शांति का उद्घोष अंतर्निहित है। यह दर्शन ही विश्व में शांति स्थापना का सुपथ है।"
आइए, हम सभी इस भाव को अपने आचरण में लाने हेतु संकल्पित हों और विश्व शांति स्थापना में सहभागी बनें।
@myogiadityanath 'विश्व शांति दिवस' की सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए प्रधानमंत्री मोदी जी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी से जानना चाहता हूँ कि, "अपने ही नागरिकों के धन को टैक्स के माध्यम से लूटना तथा pic.twitter.com/4eHougMekV
— SAMATAMOOLAK SAMAJ NIRMAN MORCHA (@NirmanSamaj) September 21, 2022
तथा गौ माता तक को रखने पर 500 रुपये का टैक्स लगाकर उनके पोषण करने वालों पर पाबन्दी और बेरोजगारी बढ़ाने वाली बिनाशकारी विकाश कहीं पूरे देश को गृह युद्ध की तरफ तो नहीं धकेल रही है ?-" pic.twitter.com/Sc0XAaQ5GF
— SAMATAMOOLAK SAMAJ NIRMAN MORCHA (@NirmanSamaj) September 21, 2022
आपने भी आज विश्व शांति दिवस के अवसर पर कहा है कि, भारतीय चेतना के स्वर 'वसुधैव कुटुंबकम्' में परम शांति का उद्घोष अंतर्निहित है। यह दर्शन ही विश्व में शांति स्थापना का सुपथ है।
— SAMATAMOOLAK SAMAJ NIRMAN MORCHA (@NirmanSamaj) September 21, 2022
आइए, हम सभी इस भाव को अपने आचरण में लाने हेतु संकल्पित हों और विश्व शांति स्थापना में सहभागी बनें। pic.twitter.com/GVJ8xzWdEy
@narendramodi 'विश्व शांति दिवस' की सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए प्रधानमंत्री मोदी जी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी से जानना चाहता हूँ कि, "अपने ही नागरिकों के धन को टैक्स के माध्यम से लूटना तथा pic.twitter.com/56STkev7AY
— SAMATAMOOLAK SAMAJ NIRMAN MORCHA (@NirmanSamaj) September 21, 2022
गौ माता तक को रखने पर 500 रुपये का टैक्स लगाकर उनके पोषण करने वालों पर पाबन्दी और बेरोजगारी बढ़ाने वाली बिनाशकारी विकाश कहीं पूरे देश को गृह युद्ध की तरफ तो नहीं धकेल रही है ?-" pic.twitter.com/txC6t3HI5d
— SAMATAMOOLAK SAMAJ NIRMAN MORCHA (@NirmanSamaj) September 21, 2022