जेसीबी द्वारा एम•टी•एन•एल डक्ट से कापर केबल चोरी प्रकरण: संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
नई दिल्ली (PIB): ज्वालाहेङी मार्केट चौक, पश्चिम बिहार थाना क्षेत्र पूर्व से प्रातः 03 - 3:30 बजे लगभग - जेसीबी द्वारा डक्ट खोलकर, एवं उतरकर, कोपर केबल चोर गैंग के 04(चार) - सदस्य, जेसीबी, मोबाइल, चोरी के अन्य टूल्स के साथ, पुलिस पीसी आर एवं थाना प्रभारी, एवं एम टी एन एल अलार्म और क्षेत्रीय अधिकारी हरीनगर की तत्परता से, केबल काटते पकङे गये है। पूछताछ द्वारा और भी बङी चोरियो के खुलासा होने की संभावना है। डक्ट मे गैस - भी रहती है-जिसे निकाले बिना - ये चोर गैंग-अपने साथियों की जान खतरे मे डालते हैं।
क्षेत्रीय प्रबंधक हरीनगर ने उपभोक्ताओ से अपील (प्रार्थना) की है कि वह धैर्य रखें, शीघ्र ही क्षतिग्रस्त दूर संचार सेवाऐं सुचारू रूप मे प्रारंभ होंगी। एम टी एन एल- विभाग, मजदूरों की सुरक्षा उपकरण एवं रोड एवं ट्राफिक सुरक्षा व्यवस्था के बनाये सरकारी नियमों के साथ ही, हैवी ट्राफिक चौराहों पर, पुलिस को पूर्व सूचना देकर ही कार्य करता है। उपभोक्ताओं /जनप्रतिनिधियों से प्रार्थना (अपील) है, कि ऐसे असामाजिक तत्वों पर नजर रखें एवं समय पर पुलिस जानकारी दें। वर्तमान निजीकरण काल में, रात्रिकाल कार्य-एम टी एन एल द्वा रा नहीं किये जाते हैं।