म्यांमार में नौकरी के नाम पर हिंदुस्तानी बेरोजगारों के साथ धोखाधड़ी!
लखनऊ: विदेशों में हिंदुस्तानी बेरोजगारों के साथ नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला मीडिया में आया है जिसमें बताया गया है कि, हिन्दुस्तानियों के साथ म्यांमार में नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी किया जा रहा है।
मीडिया के अनुसार म्यांमार में भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी कर हिन्दुस्तानियों से सावधानी बरतने की अपील करते हुए कहा है कि, "मिशन ने हाल के दिनों में देखा है कि कुछ IT Companies भारतीय Workers को भर्ती कर रही हैं और आईटी सेक्टर में नौकरी देने की बात कर रही हैं tatha भारतीय कर्मियों को उचित दस्तावेज नहीं होने के बाद भी म्यांमार में अवैध रूप से घुसने दिया जा रहा था। इसलिए Indian सिटीजन्स से अनुरोध है कि वो नौकरी पर जाने से पहले उचित सावधानी बरतें।"