गठबंधन बदला पार्टी के नेता की भावना के अनुकूल गठबंधन में परिवर्तन करना ज़रुरी था: उपेंद्र कुशवाहा
पटना / लखनऊ: JDU राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार से बाहर होने के कारण अपने बारे में चल रही खबरों और तमाम सियासी अटकलों पर विराम लगते हुए सफाई दी है कि, गठबंधन बदला पार्टी के नेता की भावना के अनुकूल गठबंधन में परिवर्तन करना ज़रुरी था। मैं अपने निजी काम से बाहर था। मेरे लिए ये कहना, मैं नाराज़ होकर चला गया तो ऐसा नहीं था।
राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने यह भी कहा है कि, जो लोग मुझे जानते है उन्हें पता है कि मंत्री बनने में मेरी कोई रूचि नहीं है। मेरी रूचि ना मंत्री बनने में थी, ना है और ना आगे रहेगी।
उक्त खबरों को ANI Hindi न्यूज़ ने अभी अभी ट्वीट कर जारी किया है।
गठबंधन बदला पार्टी के नेता की भावना के अनुकूल गठबंधन में परिवर्तन करना ज़रुरी था। मैं अपने निजी काम से बाहर था। मेरे लिए ये कहना, मैं नाराज़ होकर चला गया तो ऐसा नहीं था: बिहार से बाहर होने के कारण अपने बारे में चल रही खबरों पर JDU राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा pic.twitter.com/fzCwwAlnFw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 21, 2022
जो लोग मुझे जानते है उन्हें पता है कि मंत्री बनने में मेरी कोई रूचि नहीं है। मेरी रूचि ना मंत्री बनने में थी, ना है और ना आगे रहेगी: बिहार से बाहर होने के कारण अपने बारे में चल रही खबरों पर जद(यू) के राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा https://t.co/k4sypHtaNH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 21, 2022
(साभार- ANI Hindi न्यूज़)
swatantrabharatnews.com