उत्तर प्रदेश: अग्रिम हाउस टैक्स 2022-23 जमा होने के उपरान्त भी लखनऊ नगर निगम सिनीयर सिटिजन्स को कर रहा है प्रताड़ित !
लखनऊ: मामला १८ अगस्त २०२२ दिन बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के नगर निगम की व्यापक लापरवाही का है, जिसका सजीव प्रसारण स्वतंत्र भारत न्यूज़ पोर्टल ने अपने You Tube के चैनल पर लाइव प्रसारित किया तथा प्रसारण के उपरांत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री - योगी जी, लखनऊ नगर निगम के नगर आयुक्त और लखनऊ नगर की मेयर को भी इस घटना को संज्ञान लेकर जिम्मेदारों के विरुद्ध अविलम्ब कड़ी कार्यवाही की अपेक्षा की गयी है जिससे अब कोई विशेषकर सीनियर सिटीजन प्रताणित न हो सके तथा उसकी मान-प्रतिष्ठा बरकरार रह सके।
हुआ यूँ कि, कृष्णानगर कोतवाली स्थित लखनऊ नगर के इंद्रलोक कॉलोनी में बिजली विभाग के रिटायर्ड ७२ वर्षीय इंजीनियर दंपत्ति - श्री प्रदीप कुमार मुखर्जी अपने फ्लैट में दोपहर का भोजन करने के उपरान्त सो रहे थे कि, लगभग ०२ बजे अपराह्न कॉलबेल बजी जिसपर वे बाहर निकले तो गेट पर नगर निगम का कर्मचारी वर्ष २०२२-२३ के हाउस टैक्स जमा करने कि नोटिस लिए खड़ा था। पूछने पर बोला कि, आपका हाउस टैक्स वर्ष २०२२ - २३ का जमा नहीं है, अतः यह नोटिस लीजिये और जाकर बिल जमा करिये। नगर निगम के कर्मचारी की इस बात को सुनकर श्री मुखर्जी घर के अंदर गए और अपनी फाइल लेकर अपनी पत्नी के साथ बाहर आकर उक्त कर्मचारी को हाउस टैक्स वर्ष २०२२-२३ की जमा रसीद दिखाकर बोले कि, हमने तो पहले से ही जमा कर दिया है इसलिए आप इस पर नॉट करके अपने अधिकारी को बता दीजियेगा। चाहिए तो इसकी फोटो खींच लें, परन्तु वह कर्मचारी उनसे उक्त नोटिस प्राप्त कराकर चला गया।
उक्त श्री मुखर्जी परेशान हो गए और नगर निगम कार्यालय जाने के लिए फाइल लेकर निकले ही थे कि, हमारी मुकलाकत हो गयी और हमने You Tube चैनल पर इसका लाइव प्रसारण करके तुरंत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री - योगी जी, लखनऊ नगर निगम के नगर आयुक्त और लखनऊ नगर की मेयर को भी इस घटना को संज्ञान लेकर जिम्मेदारों के विरुद्ध अविलम्ब कड़ी कार्यवाही की अपेक्षा की गयी है जिससे अब कोई विशेषकर सीनियर सिटीजन प्रताणित न हो सके तथा उसकी मान-प्रतिष्ठा बरकरार रह सके।
@CMOfficeUP
— S N Srivastava, Editor (@SBNews2017) August 18, 2022
Watch "लखनऊ नगर निगम सिनीयर सिटिजन्स को कर रहा है प्रताड़ित!" on YouTube https://t.co/n6hirzhLX5
@LucknowNagar
— S N Srivastava, Editor (@SBNews2017) August 18, 2022
Watch "लखनऊ नगर निगम सिनीयर सिटिजन्स को कर रहा है प्रताड़ित!" on YouTube https://t.co/n6hirzhLX5
@SanyuktaBhatia Watch "लखनऊ नगर निगम सिनीयर सिटिजन्स को कर रहा है प्रताड़ित!" on YouTube https://t.co/n6hirzhLX5
— S N Srivastava, Editor (@SBNews2017) August 18, 2022
सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव
संपादक
swatantrabharatnews.com