बड़ी खबर: भगवान राम की धरती पर भाजपा नेताओं के भ्रष्टाचार का खुला खेल: राज्यसभा सांसद 'संजय सिंह'
देखो ऐ दीवानों ऐसा काम न करो,
और राम का नाम बदनाम न करो।
-: संजय सिंह, सांसद राज्य सभा :-
मुख्यमंत्री जी, बुलडोजर चलाइये और इस भूमि को खाली कराइये: राज्य सभा सांसद और आप नेता संजय सिंह
राज्यसभा सांसद- संजय सिंह द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी से इन आर्थिक आतंकवादियों पर बुलडोजर चलाने की मांग तथा ग्रीन बेल्ट की इस भूमि को खाली कराने की मांग और 24 जून 2021 के पत्र पर कार्यवाही करने, प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग का 'समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा' पूर्ण समर्थन करता है: सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव, राष्ट्रीय अध्यक्ष
(साभार: आज तक)
भगवान की धरती पर भाजपा नेताओं के भ्रष्टाचार का खुला खेल चल रहा है। जो मैंने कहा था वो सच साबित हो रहा है:
संजय सिंह, सांसद.
अयोध्या में भारतीय जनता पार्टी के मेयर, विधायक, पूर्व विधायक सहित कई नेताओं ने हजारों करोड़ो का जमीन घोटाला किया है और अब भाजपा के स्थानीय सांसद लल्लू सिंह ने चिट्ठी लिख कर कहा कि, अयोध्या में - प्रभु श्री राम की नगरी में जमीन का घोटाला हुआ है: संजय सिंह, सांसद.
लखनऊ / नई दिल्ली: रविवार को 'राज्यसभा सांसद संजय सिंह' ने ट्वीट कर अपने वक्तव्य का एक वीडियो जारी किया जिसमें उन्होंने "देखो ऐ दीवानों ऐसा काम न करो और राम का नाम बदनाम न करो" का दोहा सुनते हुए कहा कि, प्रभु श्री राम के नाम पर जमीन के घोटाले का धंधा भारतीय जनता पार्टी के लोग अयोध्या धरती पर कर रहे हैं, प्रभु श्री राम की धरती पर कर रहे हैं। और इस बात का खुलासा सबसे पहले मैंने किया था और बताया था कि, किस तरीके से ट्रस्ट ने दो करोड़ की जमीन साढ़े सोलह करोड़ में खरीदी सिर्फ पांच मिनट के अंदर।
सांसद संजय सिंह ने विडिओ में बोला कि, "उस समय एक बहुत चर्चित नाम आया था, ऋषिकेश उपाध्याय का जो भारतीय जनता पार्टी का मेयर है और आज मैं नहीं कह रहा हूँ, मेरे बाद भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय सांसद लल्लू सिंह ने चिट्ठी लिख कर कहा कि, अयोध्या में - प्रभु श्री राम की नगरी में जमीन का घोटाला हुआ है और आज उन अवैध कालोनियों को बनाने वाले........................
भगवान की धरती पर भाजपा नेताओं के भ्रस्टाचार का खुला खेल। जो मैंने कहा था वो सच साबित हो रहा है।
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) August 7, 2022
अयोध्या में भारतीय जनता पार्टी के मेयर विधायक , पूर्व विधायक सहित कई नेताओं ने हजारों करोड़ो का किया जमीन घोटाला । pic.twitter.com/jwRakdujeX
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर आप नेता और राज्य सभा सांसद- संजय सिंह, ने पार्टी कार्यालय में प्रेसवार्ता कर केंद्र और यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, 1 वर्ष से भी अधिक का समय हो गया है मैं जिस मामले को चीख चीख कर चिल्ला रहा था कि, प्रभु श्री राम के नाम और जमीन घोटाला हो रहा है - प्रभु श्री राम के मंदिर के निर्माण के आस-पास के क्षेत्र में हजारों करोड़ों का भूमि घोटाला हो रहा है, आज वहाँ के स्थानीय सांसद उसी घोटाले को पत्र लिखकर कह रहे है.........।
आइये पूरे मामले को / पूरी वीडियो को देखने के लिए सबसे ऊपर अथवा निचे की ट्वीट के लिंक पर क्लिक करते हैं:
Ayodhya में राम मंदिर निर्माण के नाम पर BJP नेताओं का भूमि घोटाला आम आदमी पार्टी. का सवाल https://t.co/QVrPXFxy5C via @YouTube
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) August 8, 2022
राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग की कि, प्रभु श्री राम की धरती पर अवैध प्लॉटिंग और अवैध कालोनियों का निर्माण कराने वाले मेयर, विधायक और पूर्व मेयर सहित चालीसो आरोपियों पर बुलडोजर चलाने की मांग तथा ग्रीन बेल्ट की इस भूमि को खाली कराने की मांग और 24 जून 2021 के पत्र पर कार्यवाही करने, प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की।
राज्य सभा सांसद संजय सिंह द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से प्रभु श्री राम की धरती पर अवैध प्लॉटिंग और अवैध कालोनियों का निर्माण कराने वाले मेयर, विधायक और पूर्व मेयर सहित चालीसो आरोपियों पर बुलडोजर चलाने की मांग तथा ग्रीन बेल्ट की इस भूमि को खाली कराने की मांग और 24 जून 2021 के पत्र पर कार्यवाही करने, प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग का 'समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा' ने ट्वीट कर पूर्ण समर्थन का ऐलान किया है और राज्य सभा सांसद संजय सिंह को समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव ने भ्रष्टाचार / आर्थिक आतंकवादियों पर, माँ भारती को उनसे आजादी दिलाने हेतु, लगातार किये जा रहे प्रहार पर हार्दिक बधाई दी है।
@SanjayAzadSln उ.प्र. के मुख्यमंत्री से इन आर्थिक आतंकवादियों पर बुलडोजर चलाने की मांग, ग्रीन बेल्ट की भूमि को खाली कराने की मांग और 24 जून 2021 के पत्र पर कार्यवाही करने, प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग का 'समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा' पूर्ण समर्थन करता है: सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव pic.twitter.com/OaePvasSw0
— SAMATAMOOLAK SAMAJ NIRMAN MORCHA (@NirmanSamaj) August 8, 2022