आप नेता 'केजरीवाल जी' द्वारा पूंजीवादी ब्यवस्था की पैरोकारी करना और व्यापारियों / उद्द्योगपतियों के हुक्म और निर्णय पर सरकार चलाने का वक्तव्य देना घटिया सोच और सत्ता लोलुपता की परिचायक हैं: सच्चिदानन्द श्रीवास्तव
आप नेता 'केजरीवाल जी' से "पूंजीवादी ब्यवस्था की पैरोकारी करना और सत्ता लोलुपता छोड़कर" "समतामूलक समाज के निर्माण हेतु आगे आने का आह्वाहन": सच्चिदानन्द श्रीवास्तव
लखनऊ / जामनगर (गुजरात): जैसा कि ANI ने 4 अगस्त को अपने ट्वीट में बताया था कि, दिल्ली के मुख्य मंत्री और आप पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक - अरविन्द केजरीवाल दिनांक 6 - 7 अगस्त को दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे तथा 06 अगस्त को व्यापारियों और उद्द्योगपतियों को जामनगर के टाउन हॉल में एवं 07अगस्त को छोटाउदेपुर में एक जसभा को सम्बोधित करेंगे।
Delhi CM and AAP national convener Arvind Kejriwal will be on a two-day visit to Gujarat on August 6-7. On 6th August, he will address traders of Jamnagar at Townhall and on 7th, he will address a public rally in Chhotaudepur and make an election announcement.
— ANI (@ANI) August 4, 2022
(File photo) pic.twitter.com/89bvmqyAS0
उसी क्रम में गुजरात के जामनगर में शनिवार को आप नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल गुजरात के जामनगर में अपनी सत्ता का बिस्तार करने के लिए गुजरात के व्यापारी और उद्द्योगपति भाइयों के साथ बातचीत करने पहुंचे जहां उन्होंने अपनी बात-चीत की तथा साथ ही बात-चीत के वीडियो को भी ट्वीट किया।
गुजरात के जामनगर में आज व्यापारी भाइयों के साथ बातचीत | LIVE https://t.co/v8IiE2IfJP
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 6, 2022
उक्त वक्तव्य में बात-चीत के दौरान अपने सम्बोधन में आप नेता अरविन्द केजरीवाल द्वारा व्यापारियों और उद्द्योगपतियों से यह कहने पर कि, "हुक्म आप देंगे सरकार उस हुक्म को लागू करेगी; आप निर्णय लेंगे - हम उसे लागू करेंगे।" पर समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा के राष्ट्रीय अघ्यक्ष सच्चिदानन्द श्रीवास्तव ने ट्वीट कर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की।
समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा के राष्ट्रीय अघ्यक्ष सच्चिदानन्द श्रीवास्तव ने ट्वीट कर आप नेता अरविन्द केजरीवाल के वक्तव्य पर अपनी प्रतिक्रिया में लिखा कि, "आप बहुत अच्छा बोलते हैं और हिंदी में बोलने का निर्णय अत्यंत सराहनीय है। आपने पिछले 75 वर्ष की चिंता की, दारू को घर तक पहुँचाने की व्यवस्था पर जो इशारा किया वह सब सत्य है, मुफ्त शिक्षा व चिकित्सा का निर्णय सराहनीय पहल की है आपने।
परन्तु इस देश के विनाश का मुख्य कारण ही दारू और आर्थिक आतंकवाद है, और पूर्व मुख्य सतर्कता आयुक्त एन के बिट्ठल के अनुसार देश में भ्रष्टाचार नहीं हैं बल्कि, आर्थिक आतंकवाद है और इसके पांच मुख्य खिलाड़ी हैं___
भ्रष्ट नेता, भ्रष्ट नौकरशाह, भ्रष्ट झोला (NGO), भ्रष्ट व्यापारी, क्रिमिनल्स तथा ये एक-दूसरे को आपस में सहयोग भी करते हैं।"
सच्चिदानन्द श्रीवास्तव ने अपने ट्वीट में यह भी लिखा कि, "अब आपने भी पूंजीवादी ब्यवस्था को ही चुना जो मेरे विचार से उचित नहीं है। मैं भी रेलवे में इंजीनियर था और ईमानदारी के कारण हमारा 34 बार ट्रांसफर हुआ परन्तु आपने पूंजीवादी ब्यवस्था को चुनने से हमें आपकी सोच घटिया प्रतीत होती है।"
सच्चिदानन्द श्रीवास्तव ने आप नेता को भेजे अपने ट्वीट में लिखा कि, "अभी भी समय है, यदि राजनीती करनी है तो आप समतामूलक समाज के निर्माण हेतु आगे आइये और गुजरात / देश के विकाश में आम जनमानस और प्रत्येक क्षेत्र के बुद्धजीवियों को पार्टनर (सहभागी) बनाइये तथा 'माँ भारती' को आर्थिक गुलामी की जंजीरों से आजादी दिलाने की दिशा में आगे बढिये, समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा आपका और आपके कृत्य का स्वागत करेगा।"
सच्चिदानन्द श्रीवास्तव, राष्ट्रीय अध्यक्ष
आप बहुत अच्छा बोलते हैं और हिंदी में बोलने का निर्णय अत्यंत सराहनीय है। आपने पिछले 75 वर्ष की चिंता की, दारू को घर तक पहुँचाने की व्यवस्था पर जो इशारा किया वह सब सत्य है, मुफ्त शिक्षा व चिकित्सा का निर्णय सराहनीय पहल की है आपने। https://t.co/oymIMmzoWJ
— SAMATAMOOLAK SAMAJ NIRMAN MORCHA (@NirmanSamaj) August 6, 2022