डायलिसिस जैसे अतिगम्भीर प्रक्रिया से गुजरने से पहले संक्रमण / इंफेक्शन भरे इस रास्ते से गुजरना पड़ता है!
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को ट्वीट कर संक्रमण/इंफेक्शन भरे रास्ते और लखीमपुर डायलिसिस सेंटर में बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था कराने, नेफ्रोलॉजिस्ट आदि के अभाव को दूर कराने की मांग!
लखीमपुर (उत्तर प्रदेश): पत्रकार अनिल श्रीवास्तव ने उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को ट्वीट कर संक्रमण/इंफेक्शन भरे रास्ते और लखीमपुर डायलिसिस सेंटर में बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था कराने, नेफ्रोलॉजिस्ट आदि के अभाव को दूर कराने की मांग की है।
ज्ञातव्य हो कि, पत्रकार अनिल श्रीवास्तव को पिछले कई वर्षों से डाइलोसिस कराना पड़ रहा है। पहले वे नोएडा में अपनी डाइलोसिस कराते थे और अब अपने पैतृक निवास लखीमपुर में अपनी डाइलोसिस कराते हैं जिन्हे संक्रमण / इंफेक्शन भरे इस रास्ते से गुजरना पड़ता है और लखीमपुर डायलिसिस सेंटर में पहुंचकर अपनी डाइलोसिस कराने जाना पड़ता है जहां बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था, नेफ्रोलॉजिस्ट आदि का अभाव है।
https://twitter.com/writer7368/status/1554313740010500098?s=20&t=Ek4Hr484qyrJW_LW6JlTxQ