आज सोमवार दि: 11.07.2022 को प्रातः 11ः00 बजे लोक भवन, लखनऊ में प्रदेश के अंशधारक गन्ना कृषकों को अंश प्रमाण-पत्र के वितरण के कार्यक्रम का ऑनलाइन प्रसारण
लखनऊ: आगामी सोमवार दिनांक 11.07.2022 को प्रातः 11ः00 बजे लोक भवन, लखनऊ में प्रदेश के अंशधारक गन्ना कृषकों को अंश प्रमाण-पत्र के वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें मुख्यमंत्री- योगी जी प्रदेश के 40 जिलों की 168 सहकारी गन्ना विकास समितियों एवं 24 सहकारी चीनी मिल समितियों से आये हुए गन्ना कृषकों को अंश प्रमाण-पत्र वितरित करेंगे, जिसका ऑनलाइन प्रसारण किया जायेगा।
आयुक्त गन्ना एवं चीनी, लखनऊ कार्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि, सहकारी गन्ना विकास समितियॉं कृषकों की संस्थायें है तथा अंशधारक गन्ना कृषकों को अंश प्रमाण-पत्र वितरण किये जाने का निर्णय प्रदेश के इतिहास में पहली बार लिया गया है। सहकारी गन्ना/चीनी मिल समितियों की कार्यप्रणाली को पूर्ण पारदर्शी, जवाबदेह बनाने एवं कृषक सदस्यों को स्वामित्व का पूर्ण एहसास कराने के उद्देश्य से अंश प्रमाण-पत्र जारी किये जायेंगे। अंश प्रमाण-पत्र प्राप्त होने पर गन्ना कृषकों का गन्ना समितियों / चीनी मिल समितियों की वित्तीय प्रणाली पर विश्वास दृढ़ होगा तथा इससे सभी हित धारक पक्षों को सहकारी गन्ना समितियों के सुदृणीकरण हेतु प्रेरणा प्राप्त होगी। प्रदेश में लगभग 50.10 लाख गन्ना कृषक सदस्यों को अंश प्रमाण-पत्र का वितरण किया जाना है।
विज्ञप्ति में बताया गया है कि, अंश प्रमाण-पत्र वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्यमंत्री के कर-कमलों से किया जायेगा साथ ही प्रदेश स्तर पर अंश प्रमाण-पत्र वितरण हेतु 40 जिला मुख्यालयों पर जिले के जिलाधिकारी / मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसका ऑनलाइन प्रसारण भी किया जायेगा। लोकभवन में मुख्यमंत्री के कर कमलों से अंश प्रमाण-पत्र प्राप्त करने हेतु प्रदेश की 168 सहकारी गन्ना विकास समितियों एवं 24 सहकारी चीनी मिल समितियों से कृषकगण उपस्थित होंगे। प्रदेश के किसान बंधुओं हेतु सोशल मीडिया के माध्यमों यथा- फेसबुक, ट्वीटर, यू ट्यूब पर अंश प्रमाण-पत्र वितरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण उपलब्ध होगा।