BREAKING NEWS: महाराष्ट्र में कल ही फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश दिया सुप्रीम कोर्ट ने - शिवसेना के मुख्य सचेतक सुनील प्रभु द्वारा दायर याचिका को खरिज किया
नई-दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने शिवसेना के मुख्य सचेतक सुनील प्रभु द्वारा दायर याचिका को खरिज करते हुए कल ही महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश दिया।
अब कल ही फ्लोर टेस्ट होगा और शिवसेना कि सरकार रहेगी या नहीं, इस पर फैसला हो जायेगा।
सुप्रीम कोर्ट ने लगभग साढ़े तीन घंटे की लम्बी सुनवाई के बाद आदेश दिया कि, कल ही महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट होगा।
ज्ञातव्य हो कि, आज लगभग 30 मिनट पहले ANI (Hindi) ने ट्वीट कर बताया था कि, "सुप्रीम कोर्ट ने शिवसेना के मुख्य सचेतक सुनील प्रभु द्वारा दायर याचिका पर आदेश सुरक्षित रखा, जिसमें महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी द्वारा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को 30 जून को सदन में बहुमत साबित करने के निर्देश को चुनौती दी गई थी और सर्वोच्च न्यायालय आज रात 9 बजे मामले में फैसला सुनाने का निर्णय किया था।".
शिवसेना नेता अनिल देसाई ने ANI को बताया कि, "सुप्रीम कोर्ट में हमने बात रखी थी। कल के फ्लोर टेस्ट को स्थगित न करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया है कि कल फ्लोर टेस्ट होगा। सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बयानबाजी करना ठीक नहीं।
सुप्रीम कोर्ट में हमने बात रखी थी। कल के फ्लोर टेस्ट को स्थगित न करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया है कि कल फ्लोर टेस्ट होगा। सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बयानबाजी करना ठीक नहीं: शिवसेना नेता अनिल देसाई pic.twitter.com/snlvmHNNp4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 29, 2022
सुप्रीम कोर्ट ने शिवसेना के मुख्य सचेतक सुनील प्रभु द्वारा दायर याचिका पर आदेश सुरक्षित रखा, जिसमें महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी द्वारा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को 30 जून को सदन में बहुमत साबित करने के निर्देश को चुनौती दी गई थी। pic.twitter.com/SXheGKiKu6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 29, 2022
सर्वोच्च न्यायालय आज रात 9 बजे मामले में फैसला सुनाएगा।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 29, 2022