.jpg)
लक्ष्मीगंज बंद चीनी मिल को चलवाने के लिये पिछले 05 वर्षों से जारी अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन तीसरे चरण में 27वें दिन भी जारी...
लक्ष्मीगंज: भारतीय किसान यूनियन (अ) के जिलाध्यक्ष रामचन्द्र सिंह के नेतृत्व में जनपद कुशीनगर की लक्ष्मीगंज बन्द चीनी मिल को चलवाने तथा कप्तानगंज चीनी मिल पर किसानों के गन्ने का भुगतान, जो कई करोड़ रूपये बकाया है, उसका सम्पूर्ण भुगतान अबिलम्ब कराने के लिये किसानों द्वारा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के तीसरे चरण का आज 27वां दिन है |
आज धरना-प्रदर्शन स्थल पर यूनियन के जिलाध्यक्ष रामचन्द्र सिंह ने बताया कि, किसान हित में यह सरकार अपने कान में तेल डालकर कुम्भकरण की नीद सो गयी है| किसानों की आवाज इनको सुनाई नही दे रहा है | यदि ऐसा नही होता तो विगत पांच वर्षों से जनपद कुशीनगर की लक्ष्मीगंज बन्द चीनी मिल को चलवाने के लिये लगातार जारी धरना प्रदर्शन के माध्यम से माँग करने के बाद भी इस बन्द चीनी मिल को चलवाने की घोषणा नही हो सका और न ही सरकार की लगातार घोषणाओं के उपरांत भी कप्तानगंज चीनी मिल पर किसानों के गन्ने बकाये करोड़ों रूपये का भुगतान ही अभी तक किसानों के खाते में नही पहुँच सका, जो इस सरकार के लिये शर्मसार है।
आगे यूनियन के जिलाध्यक्ष रामचन्द्र सिंह ने धरना स्थल पर बताया कि, भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार, दोनों मिलकर जनपद कुशीनगर की बन्द चीनी मिल लक्ष्मीगंज को चलवाने के लिये आपस में विचार विमर्श करके इसकी घोषणा करके 30 मई तक मिल में कार्य प्रारम्भ कराये और कप्तानगंज चीनी मिल पर किसानों के गन्ने का भुगतान जो कई करोड़ बकाया है, उसके भुगतान को किसानों के खाते में क्रेडिट कराये अन्यथा 30 मई के उपरांत किसान सम्मलेन में निर्णय लेकर आंदोलन को तेज किया जाय्रेगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।