
राम चंद्र सिंह ने मुख्य मंत्री योगी को पत्र भेजकर बंद चीनी मीलों को चलाने की दिलाई याद - लक्ष्मीगंज बन्द चीनी मिल चलवाने के लिये अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के तीसरे चरण का 16वां दिन
लक्ष्मीगंज (कुशीनगर) / लखनऊ: भारतीय किसान यूनियन (अ) के जिलाध्यक्ष रामचन्द्र सिंह के नेतृत्व में जनपद कुशीनगर की लक्ष्मीगंज बन्द चीनी मिल को चलवाने तथा कप्तानगंज चीनी मिल पर किसानों के गन्ने का भुगतान जो करोड़ों रूपये बकाया है उसका सम्पूर्ण भुगतान अबिलम्ब कराने के लिये किसानों द्वारा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के तीसरे चरण का आज 16वां दिन है|
आज धरना प्रदर्शन स्थल से यूनियन के जिलाध्यक्ष रामचन्द्र सिंह ने बताया कि, हमारे द्वारा सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को एक पत्रक स्पीड पोस्ट द्वारा भेजकर मुख्यमंत्री योगी को बंद चीनी मीलों को चलाने की याद दिलाई गयी है तथा मांग की गयी है कि, लक्ष्मीगंज बन्द चीनी मिल को चलवाने तथा कप्तानगंज चीनी मिल से किसानों के गन्ने के बकाए का पूर्ण भुगतान कराया जाय|
मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में भा.कि.यू. के जिलाध्यक्ष रामचन्द्र सिंह ने लिखा है कि, जनपद कुशीनगर की लक्ष्मीगंज बन्द चीनी मिल को चलवाने के लिये हमारे नेतृत्व में किसानों का आन्दोलन 2017 से लगातार जारी है|
अभी हमारे नेतृत्व में दिनाँक 29 अप्रैल 2022 से लगातार अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन लक्ष्मीगंज बन्द चीनी मिल गेट पर किया जा रहा है जिसमे दो बिंदुओं के ऊपर हमारे यूनियन की माँग है____
*1. लक्ष्मीगंज बन्द चीनी मिल को चलवाने की घोषणा करके कार्य प्रारम्भ कराया जाय|
*2. कप्तानगंज चीनी मिल को किसानों के गन्ने का भुगतान जो करोड़ों रूपये बकाया है, उसे अबिलम्ब किसानों के खाते में क्रेडिट कराया जाय|
आपको स्मरण कराना चाहते है कि आपका माह सितम्बर 2021 में आगमन जनपद के कप्तानगंज में हुआ था और आपने कहा भी था कि हम जनपद कुशीनगर में एक चीनी मिल देंगे| आपने लखनऊ में किसान सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा था कि प्रदेश की बन्द चीनी मिलों को चलवाने का कार्य के साथ साथ किसानों के गन्ने का भुगतान 30 नवम्बर 2021 तक किया जायेगा परन्तु आज आज छ: महीने ब्यतीत हो चुके हैं परन्तु जनपद कुशीनगर की एक भी बन्द चीनी मिलों को चलवाने की कार्यवाही नही हो सकी और न ही किसानों के गन्ने का सम्पूर्ण भुगतान हुआ| लक्ष्मीगंज बन्द चीनी मिल को चलवाने के लिये भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय जेपी नड्डा जी भी 01 मार्च 2022 को लक्ष्मीगंज प्रांगण से कह कर गए कि सरकार बनने के तुरन्त बाद ही इस मिल को चलवाई जायेगी|
'योगी' एक ऐसा आदरणीय शब्द है जिससे अपेक्षा की जाती है कि, 'योगी' कभी भी अपने वचनों से बिमुख नही हो सकते, तो लक्ष्मीगंज बन्द चीनी मिल को चलवाने की घोषणा करके इसमें कार्य प्रारम्भ कराने में इतना बिलम्ब क्यों ?-
भारतीय किसान यूनियन (अम्बावता) के जिलाध्यक्ष रामचन्द्र सिंह आपसे से बड़ी विनम्रतापूर्वक आग्रह करते है कि जनपद कुशीनगर की लक्ष्मीगंज बन्द चीनी मिल को अविलम्ब चलवाने की घोषणा करके उसमे कार्य प्रारम्भ कराए साथ ही साथ कप्तानगंज चीनी मिल पर जो किसानों के गन्ने का भुगतान करोड़ों रूपये बकाया है उसे किसानों के खाते में तत्काल भेजवाने का कार्य करें ताकि सरकार और किसान के बीच में हो रहे टकराव को टाला जा सके एवं आन्दोलन पर पूर्ण विराम लग सके|
आज धरना प्रदर्शन स्थल से यूनियन के जिलाध्यक्ष रामचन्द्र सिंह ने बताया कि, हमारे द्वारा सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को एक पत्रक स्पीड पोस्ट द्वारा भेजकर मुख्यमंत्री योगी को बंद चीनी मीलों को चलाने की याद दिलाई गयी है तथा मांग की गयी है कि, लक्ष्मीगंज बन्द चीनी मिल को चलवाने तथा कप्तानगंज चीनी मिल से किसानों के गन्ने के बकाए का पूर्ण भुगतान कराया जाय|
मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में भा.कि.यू. के जिलाध्यक्ष रामचन्द्र सिंह ने लिखा है कि, जनपद कुशीनगर की लक्ष्मीगंज बन्द चीनी मिल को चलवाने के लिये हमारे नेतृत्व में किसानों का आन्दोलन 2017 से लगातार जारी है|
अभी हमारे नेतृत्व में दिनाँक 29 अप्रैल 2022 से लगातार अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन लक्ष्मीगंज बन्द चीनी मिल गेट पर किया जा रहा है जिसमे दो बिंदुओं के ऊपर हमारे यूनियन की माँग है____
*1. लक्ष्मीगंज बन्द चीनी मिल को चलवाने की घोषणा करके कार्य प्रारम्भ कराया जाय|
*2. कप्तानगंज चीनी मिल को किसानों के गन्ने का भुगतान जो करोड़ों रूपये बकाया है, उसे अबिलम्ब किसानों के खाते में क्रेडिट कराया जाय|
आपको स्मरण कराना चाहते है कि आपका माह सितम्बर 2021 में आगमन जनपद के कप्तानगंज में हुआ था और आपने कहा भी था कि हम जनपद कुशीनगर में एक चीनी मिल देंगे| आपने लखनऊ में किसान सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा था कि प्रदेश की बन्द चीनी मिलों को चलवाने का कार्य के साथ साथ किसानों के गन्ने का भुगतान 30 नवम्बर 2021 तक किया जायेगा परन्तु आज आज छ: महीने ब्यतीत हो चुके हैं परन्तु जनपद कुशीनगर की एक भी बन्द चीनी मिलों को चलवाने की कार्यवाही नही हो सकी और न ही किसानों के गन्ने का सम्पूर्ण भुगतान हुआ| लक्ष्मीगंज बन्द चीनी मिल को चलवाने के लिये भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय जेपी नड्डा जी भी 01 मार्च 2022 को लक्ष्मीगंज प्रांगण से कह कर गए कि सरकार बनने के तुरन्त बाद ही इस मिल को चलवाई जायेगी|
'योगी' एक ऐसा आदरणीय शब्द है जिससे अपेक्षा की जाती है कि, 'योगी' कभी भी अपने वचनों से बिमुख नही हो सकते, तो लक्ष्मीगंज बन्द चीनी मिल को चलवाने की घोषणा करके इसमें कार्य प्रारम्भ कराने में इतना बिलम्ब क्यों ?-
भारतीय किसान यूनियन (अम्बावता) के जिलाध्यक्ष रामचन्द्र सिंह आपसे से बड़ी विनम्रतापूर्वक आग्रह करते है कि जनपद कुशीनगर की लक्ष्मीगंज बन्द चीनी मिल को अविलम्ब चलवाने की घोषणा करके उसमे कार्य प्रारम्भ कराए साथ ही साथ कप्तानगंज चीनी मिल पर जो किसानों के गन्ने का भुगतान करोड़ों रूपये बकाया है उसे किसानों के खाते में तत्काल भेजवाने का कार्य करें ताकि सरकार और किसान के बीच में हो रहे टकराव को टाला जा सके एवं आन्दोलन पर पूर्ण विराम लग सके|
swatantrabharatnews.com