लक्ष्मीगंज बन्द चीनी मिल चलवाने के लिये जारी अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के तीसरे चरण का आज 14वां दिन
> बंद चीनी-मिलों को चलाने पर भाजपा और योगी सरकार मौन क्यों ?-
> किसान आंदोलन जारी, तीसरे चरण का आज 14वां दिन..
> भारतीय किसान यूनियन (अ) के जिलाध्यक्ष रामचन्द्र सिंह ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को मांग पत्र भेजकर लक्ष्मीगंज बन्द चीनी-मिल को चलाने का चुनाव के दौरान किये वादे को याद दिलाया.
लक्ष्मीगंज (कुशीनगर)/ लखनऊ: भारतीय किसान यूनियन (अ) के जिलाध्यक्ष रामचन्द्र सिंह के नेतृत्व में जनपद कुशीनगर की लक्ष्मीगंज बन्द चीनी मिल को चलवाने तथा कप्तानगंज चीनी मिल पर किसानों के गन्ने का भुगतान जो करोड़ों रूपये बकाया है, उसका सम्पूर्ण भुगतान अबिलम्ब कराने के लिये किसानों द्वारा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के तीसरे चरण का आज 14वां दिन है।
आज धरना-प्रदर्शन स्थल से यूनियन के जिलाध्यक्ष रामचन्द्र सिंह ने बताया कि, हमारे द्वारा आज एक पत्रक भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के पास स्पीड पोस्ट द्वारा भी भेजा गया है, जिसमें उन्हें पुन: अवगत कराया गया है कि, वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में आप स्वंय भी लक्ष्मीगंज बन्द चीनी मिल गेट से अपने सम्बोधन में कहा है कि, "आप लोगों की परेशानी को में देख रहा हूँ और यदि आप लोगों ने हमारी सरकार बनाई तो इस कार्य को हम ही पूरा करेंगें।"
आगे जिलाध्यक्ष रामचन्द्र सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष से कहा है कि, सरकार और किसानों के बीच में हो रहे इस गतिरोध को यदि आप हमेशा के लिये खत्म कराना चाहते है तो अपने किए गए वादे पर अडिग होकर लक्ष्मीगंज बन्द चीनी मील को चलवाने की घोषणा अबिलम्ब कराकर इसमें कार्य प्रारम्भ करावे। अब वह समय आ गया है आप भी इस क्षेत्र के किसानों, बेरोजगारों, ब्यापारियों और आम मतदाताओं के खराद पर खरा उतरे।
अन्त में जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से माँग किया है कि, लक्ष्मीगंज बन्द चीनी मील को अविलम्ब चलवाने के लिये घोषणा कराके इसमें कार्य प्रारम्भ कराया जाय और कप्तानगंज चीनी मिल पर किसानों के जो गन्ने का भुगतान करोडो रूपये बकाया है उसे किसानों के खाते में तत्काल भेजवाया जाय अन्यथा यह अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन ऐसे ही चलता रहेगा।
समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष- सचिदानन्द श्रीवास्तव ने मुख्य मंत्री- योगी जी से पूछा है कि, बंद चीनी-मिलों को चलाने पर भाजपा और योगी सरकार मौन क्यों है तथा ऐसी कौन सी 'शक्ति' है जो मुख्यमंत्री योगी को उ.प्र. सरकार द्वारा शपथपत्र प्रस्तुत करने तथा सुप्रीम कोर्ट में दायर उ.प्र. की अपील को दि:27 सितम्बर 2021 को मा. सुप्रीम कोर्ट द्वारा Dismissed as withdrawn करने के उपरान्त भी मा.उच्च न्यायालय के निर्णय के अनुपालन में Amendment Act, 2009 के सेक्शन 3सी और 3डी को रद्द करने नहीं दे रही है और न ही लक्ष्मीगंज सहित सभी बन्द चीनी-मिलों को संचालित करने दे रही है ?-
श्री श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि, उस शक्ति का नाम बतलायें जो उनको माननीय उच्च न्यायालय में शपथ पत्र दाखिल करने के छह माह बीतने के बावजूद भी माननीय उच्च न्यायलय के आदेश का अनुपालन नहीं करने दे रही है और न ही उनको उत्तर प्रदेश की लक्ष्मीगंज व अन्य बंद चीनी मीलों को नहीं चलने दे रही है। इसके साथ ही समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा ने मांग कि है कि, लक्ष्मीगंज व अन्य बंद चीनी मीलों को अविलम्ब चलाकर माननीय सर्वोच्च न्यायालय और माननीय उच्च न्यायालय के साथ-साथ अपने वादे की गरिमा को बनाये रखा जाय और किसानों के पांच वर्ष से चल रहे आंदोलन को समाप्त कराया जाय।