
कुशीनगर महिलाओं को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत सहयोग प्रशस्ति पत्र प्रदान करवाए गए: संजय सिंह गंगवार, राज्य मंत्री
कुशीनगर/लखनऊ: उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार शनिवार 7 मई 2022 से कुशीनगर जिले के दो दिवसीय दौरे पर हैं।
उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार आज सर्किट हाउस में परेड में सम्मिलित हुए। परेड में सम्मिलित होने के बाद श्री गंगवार ने ट्वीट कर कहा कि, सर्किट हाउस में परेड में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त हुआ तथा पटेल समाज द्वारा अभिनंदन किया गया। समस्त कार्यकर्ताओं एवं उपस्थित रहे जनों का हार्दिक आभार प्रकट करता हूं।
सर्किट हाउस में परेड में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त हुआ तथा पटेल समाज द्वारा अभिनंदन किया गया। समस्त कार्यकर्ताओं एवं उपस्थित रहे जनों का हार्दिक आभार प्रकट करता हूं । pic.twitter.com/rga6hW3v7s
— Sanjay Singh Gangwar (@SanjaySinghmla) May 8, 2022
उत्तार प्रदेश के राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार ने कुशीनगर महिलाओं को रोजगार प्रदान करने तथा उन्हें सशक्तिकरण करने की दिशा की ओर प्रशस्त करते हुए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत सहयोग प्रदान कराया तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया और इसे लेकर ट्वीट भी किया।
कुशीनगर महिलाओं को रोजगार प्रदान करने तथा उन्हें सशक्तिकरण करने की दिशा की ओर प्रशस्त करते हुए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत सहयोग प्रदान कराया गया तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान करवाए गए ।@myogiadityanath @BJP4UP @BJP4India pic.twitter.com/HMqYTTUEvB
— Sanjay Singh Gangwar (@SanjaySinghmla) May 8, 2022
कुशीनगर जिले के पडरौना में स्थित गौशाला में राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार ने आज गाय माता का पूजन भी किया तथा गौशालाओं में आवश्यकताओं एवं गऊ माताओं के अन्न- जल आदि की आपूर्ति को लेकर विस्तृत चर्चा की तथा इस बाबत निर्देश जारी किए। राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार ने गाय माता के साथ अपनी फोटो भी ट्वीट की है।
कुशीनगर में पडरौना में स्थित गौशाला में गाय माता का पूजन किया तथा गौशालाओं में आवश्यकताओं एवं गऊ माताओं के अन्न- जल आदि की आपूर्ति को लेकर विस्तृत चर्चा की तथा इस बाबत निर्देश जारी किए। pic.twitter.com/fIiuTsIrrb
— Sanjay Singh Gangwar (@SanjaySinghmla) May 8, 2022
संजय सिंह गंगवार, राज्य मंत्री ने गौशाला में भ्रमण करने के पश्चात क्षेत्र में स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान भगवान तथा अन्य देवी-देवताओं के दर्शन किए तथा आशीर्वाद लिया, तत्पश्चात निरीक्षण हेतु आगे की कार्यवाही प्रारम्भ की ।
गौशाला में भ्रमण करने के पश्चात क्षेत्र में स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान भगवान तथा अन्य देवी-देवताओं के दर्शन किए तथा आशीर्वाद लिया, तत्पश्चात निरीक्षण हेतु आगे की कार्यवाही की । pic.twitter.com/BjnLHqszYP
— Sanjay Singh Gangwar (@SanjaySinghmla) May 8, 2022