हैवी कोल् ट्रैफिक के कारण आठ ट्रेन अग्रिम आदेश तक निरस्त
मुरादाबाद (उ रे): उत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधकम मुरादाबाद ने 27 अप्रैल बुद्धवार की शाम को ट्वीट कर बताया कि, हैवी कोल् ट्रैफिक के कारण आठ ट्रेनों को अग्रिम आदेश तक के लिए निरस्त किया जा रहा है तथा निरस्त की जाने वाली आठ ट्रेनों की सूची भी संलग्न की है___
Due to Havey coal traffic, following trains will be cancelled till further orders pic.twitter.com/kdqytrlcJi
— DRM Moradabad NR (@drm_mb) April 27, 2022
Due to Havey coal traffic, following trains will be cancelled till further orders
समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष- सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव ने DRM, NR-Moradabad के उक्त कृत्य की निंदा करते हुए प्रधानमंत्री को भी ट्वीट करते हुए कहा कि,
आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी,
DRM Moradabad, NR को अविलम्ब बर्खास्त कर रेल-यातायात के संचालन में ऐसे निपुण अधिकारी को N.Rly. मुरादाबाद के DRM पदपर आसीन करें जो यात्री ट्रेनों के संचालन के साथ-साथ हैवीकोलट्रैफिक को भी सुचारू रूप से संचालित कर सके|
समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष- सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव ने DRM, NR-Moradabad के उक्त कृत्य की निंदा करते हुए ट्वीट करते हुए कहा कि,
वाह! P.M, MR, G.M & DRM MB,
आप लोगों के इस कृत्य की जितनी भी निन्दा की जाय, वह कम है|
अमृत महोत्सव काल में भारतीय नागरिकों व रेल यात्रियों का मूल्यांकन भी हानि - लाभ पर आधारित कर दिया गया और नागरिकों व रेल यात्रियों की कीमत कोयले से भी कम कर दी गई|
आठों ट्रेनों को संचालित करें|
इन निरस्त की गई आठों ट्रेनों का संचालन करते हुए भी हेवी कोल ट्रैफिक को ब्यवस्थित किया जा सकता है|
यदि PM, MR, GM & DRM MB से उक्त ट्रेनों और हेवी कोल ट्रैफिक का संचालन नहीं हो पा रहा है तो इस दायित्व व प्रबंधन कार्य को समतामूलकसमाज निर्माण मोर्चा सफलता पूर्वक पूर्ण करेगा|
वाह! P.M, MR, G.M & DRM MB,
— SAMATAMOOLAK SAMAJ NIRMAN MORCHA (@NirmanSamaj) April 27, 2022
आप लोगों के इस कृत्य की जितनी भी निन्दा की जाय, वह कम है|
अमृत महोत्सव काल में भारतीय नागरिकों व रेल यात्रियों का मूल्यांकन भी हानि - लाभ पर आधारित कर दिया गया और नागरिकों व रेल यात्रियों की कीमत कोयले से भी कम कर दी गई|
आठों ट्रेनों को संचालित करें| https://t.co/B9yWLukQpc
@PMOIndia
— SAMATAMOOLAK SAMAJ NIRMAN MORCHA (@NirmanSamaj) April 28, 2022
आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी,
DRM Moradabad, NR को अविलम्ब बर्खास्त कर रेल-यातायात के संचालन में ऐसे निपुण अधिकारी को N.Rly. मुरादाबाद के DRM पदपर आसीन करें जो यात्री ट्रेनों के संचालन के साथ-साथ हैवीकोलट्रैफिक को भी सुचारू रूप से संचालित कर सके|https://t.co/3oanqUoR9X pic.twitter.com/fiZaij1rQi