राजस्थान के खानों में कोयला लगभग समाप्त होने की स्थिति में!
कोयले की समस्या के समाधान हेतु छत्तीस गढ़ के मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे राजस्थान के मुख्य मंत्री: भंवर सिंह भाटी
लखनऊ: राजस्थान के मंत्री- भंवर सिंह भाटी ने ANI को बताया है कि, अभी राजस्थान के खानों में कोयला लगभग समाप्त होने कि स्थिति में है तथा छत्तीसगढ़ में राजस्थान के लिए कोयले की खान आवंटित है। आज राजस्थान में कोयले की समस्या के समाधान के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ के मुख्य मंत्री से मुलाकात करेंगे।
उक्त खबर को ANI हिंदी न्यूज़ ने कुछ देर पहले ट्वीट किया है।
छत्तीसगढ़ में राजस्थान के लिए कोयले की खान आवंटित है और अभी राजस्थान के खानों में कोयला लगभग समाप्त होने की स्थिति में है। आज हमारे सीएम छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे और हमारे यहां जो कोयले की समस्या है उसके समाधान के लिए बात करेंगे: भंवर सिंह भाटी, राजस्थान मंत्री pic.twitter.com/OplYhVL0ZE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 25, 2022
(साभार- ANI हिंदी न्यूज़)
swatantrabharatnew.com