योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता चुने जाने पर समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा, जनता ब्रिगेड पार्टी और भा.कि.यू.(अ.) की तरफ से समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष- सच्चिदानन्द श्रीवास्तव ने ट्वीट कर दी हार्दिक बधाई
शपथ-ग्रहण समारोह में कम से कम लक्ष्मीगंज बंद चीनी-मिल को अविलम्ब चलवाने की घोषणा और रामचन्द्र सिंह, जिलाध्यक्ष, भारतीय किसान यूनियन (अ), कुशीनगर के नेतृत्व में वर्ष 2017 से जारी आंदोलन पर विराम लगाएंगे योगी!
लखनऊ: योगी आदित्यनाथ जी को 24 मार्च को विधायक दल का नेता चुने जाने पर "समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा, जनता ब्रिगेड पार्टी और भा.कि.यू.(अ.)" की तरफ से "समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष- सच्चिदानन्द श्रीवास्तव" ने ट्वीट कर हार्दिक बधाई दी।
योगी आदित्यनाथ जी को बधाई सन्देश के साथ ही किये गए उपरोक्त ट्वीट्स की श्रंखला में "हिन्दुस्तान टाइम्स द्वारा 28 सितम्बर 2021 को प्रकाशित खबर की लिंक ( https://hindustantimes.com/india-news/up-withdraws-plea-on-closure-of-sugar-mills-from-sc-ahead-of-polls-101632771948713.html ) तथा साथी रामचन्द्र सिंह के पत्र दिनांक 22 मार्च को भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा को प्रेषित पत्र और बंद चीनी मिल को अविलम्ब चलने की मांग को लेकर जारी आंदोलन की सांकेतिक चित्रों" को संलग्न कर ट्वीट करते हुए "समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष- सच्चिदानन्द श्रीवास्तव" ने योगी आदित्यनाथ जी को उनके और उनकी पार्टी द्वारा विधानसभा चुनाव 2022 से पहले दिए गए प्रस्तुतियों की याद दिलाते हुए अपेक्षा की है कि वे 25 मार्च 2022 को मुख्यमंत्री के रूप में दूसरी बार शपथ-ग्रहण समारोह में कम से कम लक्ष्मीगंज बंद चीनी-मिल को अविलम्ब चलवाने की घोषणा अवश्य करेंगे और लक्ष्मीगंज बंद चीनी-मिल को अविलम्ब चलवाने की मांग को लेकर साथी रामचन्द्र सिंह, जिलाध्यक्ष, भारतीय किसान यूनियन (अ), कुशीनगर के नेतृत्व में वर्ष 2017 से जारी आंदोलन पर विराम अवश्य लगाएंगे।
समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष- सच्चिदानन्द श्रीवास्तव ने उक्त ट्वीट की प्रति भाजपा अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा के साथ साथ सभी को ट्वीट कर लक्ष्मीगंज / उत्तर प्रदेश में योगी के शपथ ग्रहण समारोह में बंद चीनी मिल को चलाने की घोषणा कराने की मांग दोहराई है।
अब यह देखना है कि, दूसरी बार शपथ ग्रहण करने वाले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी चुनाव पूर्व दिए गए भाषणों के अनुरूप बंद चीनी मिलों को चलाने तथा किसान आंदोलन पर विराम लगाने पर खरे उतरते हैं कि नहीं !
@myogiadityanath
— SAMATAMOOLAK SAMAJ NIRMAN MORCHA (@NirmanSamaj) March 24, 2022
सर्व श्री योगी आदित्यनाथ जी,
आपको आज विधायक दल का नेता चुने जाने पर मैं समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा, जनता ब्रिगेड पार्टी और भा.कि.यू.(अ.) की तरफ से हार्दिक बधाई देता हूँ तथा साथ ही आपसे यह अपेक्षा भी करता हूँ कि,
(जारी..2.)https://t.co/Uk3WPf5kWC pic.twitter.com/rA2qRx4mu7
2.
— SAMATAMOOLAK SAMAJ NIRMAN MORCHA (@NirmanSamaj) March 24, 2022
कल शपथ-ग्रहण समारोह के अवसर पर स्वयं व पार्टी अध्यक्ष के चुनाव पूर्ण दिये गये वक्तव्य के अनुरूप कम से कम लक्ष्मीगंज बन्द चीनी-मिल को चलवाने की घोषणा करके लक्ष्मीगंज में साथी रामचन्द्र सिंह, जिलाध्यक्ष, भा.कि.यू.(अ.) के नेतृत्व में 2017 से जारी आन्दोलन पर अवश्य विराम लगायेंगे| pic.twitter.com/kWuxQtgeLw
https://twitter.com/NirmanSamaj/status/1507045310774001664?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1507045310774001664%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fpublish.twitter.com%2F%3Fquery%3Dhttps3A2F2Ftwitter.com2FNirmanSamaj2Fstatus2F1507045310774001664widget%3DTweet