आईआईटी खड़गपुर द्वारा संचालित गेट-2022 की परीक्षा पहले प्रयास में सफल हुए सिकन्दरपुर (बस्ती) के होनहार छात्र कुलदीप श्रीवास्तव
इस सफलता पर समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष - सच्चिदानन्द श्रीवास्तव ने ट्वीट कर होनहार छात्र कुलदीप श्रीवास्तव को बधाई देते हुए ईश्वर से उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
लखनऊ (उत्तर प्रदेश): आईआईटी खड़गपुर द्वारा संचालित गेट-2022 की परीक्षा परिवार के विषम परिस्थितियों में पहले प्रयास में सफल हुए सिकन्दरपुर (बस्ती) के होनहार छात्र कुलदीप श्रीवास्तव ने अपने कस्बा सिकन्दरपुर का ही नाम नहीं बल्कि पूरे बस्ती जिले का नाम रोशन किया है।
जिला बस्ती के होनहार कुलदीप श्रीवास्तव ,जोकि कस्बा सिकन्दरपुर के निवासी हैं तथा पंजाब में सिविल इंजीनियरिंग के तीसरे साल मे है। इन्होंने आईआईटी खड़गपुर द्वारा संचालित गेट-2022 की परीक्षा पहले कोशिश में पास की है।
छात्र कुलदीप वर्तमान समय में पंजाब में सिविल इंजीनियरिंग के तीसरे साल मे है।
छात्र कुलदीप बताते हैं कि, अपनी यह सफलता अपने स्वर्गीय पिता राजीव श्रीवास्तव को समर्पित की, जिनका पंचायत चुनाव में ड्यूटी के दौरान कोरोना-वायरस की वजह से देहांत हो गया था।
कुलदीप बताते हैं कि उनके पिता जी ने अपने अंतिम समय में उनसे कहा था कि बेटा मेरा नाम रोशन करेगा। वह बताते हैं कि पिता के देहांत के बाद बहुत निराशा हुई और वह खुद कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और इंजीनियरों के लिए सबसे मुश्किल मानी जाने वाली परीक्षा को पहले कोशिश में ही पास कर ली।
कुलदीप इससे पहले भी कई बार अपना परचम लहरा चुके हैं। कुलदीप ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की इंटरमीडिएट और हाईस्कूल में क्रमशः जिले और ब्लाक की मेरिट लिस्ट में जगह बनाई है।
इस सफलता पर समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष - सच्चिदानन्द श्रीवास्तव ने होनहार छात्र कुलदीप श्रीवास्तव को ट्वीट कर बधाई देते हुए ईश्वर से उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
'समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा' सिकन्दरपुर (बस्ती) के होनहार छात्र- कुलदीप श्रीवास्तव को बधाई देते हुए ईश्वर से उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है। pic.twitter.com/O73TdCvMcp
— SAMATAMOOLAK SAMAJ NIRMAN MORCHA (@NirmanSamaj) March 17, 2022