कड़ाके के ठण्ड में धरना प्रदर्शन आज 47वें दिन भी जारी - किसान लक्ष्मीगंज बन्द चीनी मिल पर डटे रहे - मवेशी भी धरने में हुए शामिल - मुख्यमंत्री- योगी को धरनास्थल पर आने का निमंत्रण
आर्थिक आतंकवादियों, भारत छोडो! भारत छोडो!!
बंद चीनी मिल नहीं चली तो, मतदान नहीं! मतदान नहीं!!
"सूबे की सरकार जनपद कुशीनगर की जनता / किसानों / मजदूरों / ब्यापारियों और बेरोजगारों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है": रामचन्द्र सिंह
धरना प्रदर्शन में सहभागिता कर रहे किसानों, मजदूरों, ब्यापारियों और बेरोज़गारों के संयुक्त प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुये यूनियन के जिलाध्यक्ष- रामचन्द्र सिंह ने कहा कि, "सूबे की सरकार जनपद कुशीनगर की जनता / किसानों / मजदूरों / ब्यापारियों और बेरोजगारों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है।"
जिलाध्यक्ष- रामचन्द्र सिंह ने कहा कि, "जितना विकास का कार्य गोरखपुर में हो रहा है, उसका 10% भी विकास कार्य कुशीनगर में नही हो रहा है। लगता है कुशीनगर के जितने भी जन-प्रतिनिधि हैं, सब कहीं न कहीं दवाब में हैं और यही कारण, इस जनपद के चौमुखी विकास में रोड़ा बना हुआ है।
जिलाध्यक्ष- रामचन्द्र सिंह ने कहा कि, "लक्ष्मीगंज के किसानों द्वारा लक्ष्मीगंज बन्द चीनी मिल को चलवाने के लिये लगातार धरना प्रदर्शन करने के उपरांत भी किसी जन-प्रतिनिधि द्वारा उक्त बन्द चीनी मिल को चलवाने के लिये दृढ़तापूर्वक आवाज नही उठना, एक पुख्ता सबूत है।
जिलाध्यक्ष- रामचन्द्र सिंह ने बताया कि, इस आन्दोलन में लगातार सहभागिता कर रहे समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष- सच्चिदानन्द श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री-योगी जी को आज ट्वीट कर लिखा है कि, "आज आप गोरखपुर में हैं और आपसे कुछ दूरी पर स्थित लक्ष्मीगंज बंद चीनी-मिल के गेट पर पिछले 13 वर्षों से बन्द इस चीनी-मिल को चलाने के लिये पिछले 47 दिन से लगातार किसान,मजदूर,बेरोजगार और ब्यापारी के प्रतिनिधि धरने पर बैठे हैं।
कृपया उक्त धरनास्थल पर आईए|"
@myogiadityanath मुख्यमंत्री-योगी जी,
— SAMATAMOOLAK SAMAJ NIRMAN MORCHA (@NirmanSamaj) January 7, 2022
आज आप गोरखपुर में और आपसे कुछ दूरी पर स्थित लक्ष्मीगंज बंद चीनीमिल के गेट पर पिछले 13वर्षों से बन्द इस चीनी-मिल को चलाने के लिये पिछले46 दिन से लगातार किसान,मजदूर,बेरोजगार और ब्यापारी के प्रतिनिधि धरने पर बैठे हैं|
कृपया उक्त धरनास्थल पर आइए| pic.twitter.com/xXOiUjmi7v
अन्त में जिलाध्यक्ष- रामचन्द्र सिंह ने भी मुख्यमंत्री- योगी जी से लक्ष्मीगंज बन्द चीनी मिल (धरना-स्थल) पर आने का निमंत्रण दिया और कहा कि, मुख्य मंत्री जी को यहां आकर किसानों से बात करने में संकोच नहीं होनी चाहिए।
इस मौके पर साथी चाँदबली, छेदी, रामनरेश, चेतई प्रसाद, महमूद, जयराम , रामशीष यादव, जगदीश, सत्यनरायण, रामऔतार भारती, रामशीष कुशवाहा, कौलेशर, बादामी देवी, बेचू, हीरा लाल गौड़, ठगई, महफिल, शकीम, वीरेंद्र भारती, मैना देवी, श्रीकान्त साथ-साथ भैंस और बकरियों सहित अन्य किसान, मजदूर और ब्यापारी प्रतिनिधि सहभागी रहे।