मुख्यमंत्री योगी जी, ब्रह्मोस का प्रोडक्शन तो अब लखनऊ में होगा परन्तु लक्ष्मीगंज (कुशीनगर) में बंद चीनी-मिल को चलाकर चीनी का प्रोडक्शन कब होगा: सच्चिदानन्द श्रीवास्तव
आर्थिक आतंकवादियों, भारत छोडो! भारत छोडो!!
बंद चीनी मिल नहीं चली तो मतदान नहीं! मतदान नहीं!!
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री- योगी जी द्वारा 26 दिसंबर को ट्वीट- 'ब्रह्मोस का प्रोडक्शन अब लखनऊ में होगा।' शीर्षक से किये गए ट्वीट पर हमला करते हुए समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष- सच्चिदानन्द श्रीवास्तव ने उनसे पूछा कि, ''योगी जी, ब्रह्मोस का प्रोडक्शन तो अब लखनऊ में होगा परन्तु लक्ष्मीगंज (कुशीनगर) में बंद चीनी-मिल को चलाकर चीनी का प्रोडक्शन कब होगा?-
राष्ट्रीय अध्यक्ष- सच्चिदानन्द श्रीवास्तव ने योगी जी को ट्वीट कर यह भी कहा कि, ''योगी जी, ब्रह्मोस के प्रोडक्शन के साथ कम से कम लक्ष्मीगंज बंद चीनी-मिल और कुशीनगर जिला सहित प्रदेश के सभी बन्द कारखानों को चलाते तो किसानों, मजदूरों, ब्यापारियों और बेरोज़गारों का पलायन रुकता, भूखमरी खत्म होती, बेरोज़गारी दूर होती, लोग शारिरिक व बौद्धिक रूप से शक्तिसाली बनते और केवल लखनऊ ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल से लेकर पश्चिमांचल तक के लोग दुश्मनों के दांत खट्टे करते!
योगी जी,
— SAMATAMOOLAK SAMAJ NIRMAN MORCHA (@NirmanSamaj) January 6, 2022
इसके साथ कम से कम लक्ष्मीगंज बंद चीनीमिल और कुशीनगर जिलासहित प्रदेश के बन्द कारखानों को चलाते तो किसानों, मजदूरों, ब्यापारियों और बेरोज़गारों का पलायन रुकता, भूखमरी खत्म होती, बेरोज़गारी दूर होती| लोग शारिरिक व बौद्धिक रूप से शक्तिसाली बनते व दुश्मनों के दांत खट्टे करते| https://t.co/3Vt5SpmGdX
'मुख्यमंत्री आज सबेरे मुख्यमंत्री गोरखपुर में है', की जानकारी मिलने पर समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष - सच्चिदानन्द श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री- योगी जी जो मुख्य जन-प्रतिनिधि हैं, को लक्ष्मीगंज धरना स्थल पर आने के लिए ट्वीट कर आमंत्रित किया जिसपर मुख्य मंत्री ने मौन साढ़े रखना उचित समझा।
समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष - सच्चिदानन्द श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री- योगी जी को लक्ष्मीगंज धरना स्थल पर आने के लिए ट्वीट कर आमंत्रित करते हुए लिखा कि, ''मुख्यमंत्री-योगी जी, आज आप गोरखपुर में और आपसे कुछ दूरी पर स्थित लक्ष्मीगंज बंद चीनीमिल के गेट पर पिछले 13वर्षों से बन्द इस चीनी-मिल को चलाने के लिये पिछले 46 दिन से लगातार किसान,मजदूर,बेरोजगार और ब्यापारी के प्रतिनिधि धरने पर बैठे हैं|
कृपया उक्त धरनास्थल पर आइए|
@myogiadityanath मुख्यमंत्री-योगी जी,
— SAMATAMOOLAK SAMAJ NIRMAN MORCHA (@NirmanSamaj) January 7, 2022
आज आप गोरखपुर में और आपसे कुछ दूरी पर स्थित लक्ष्मीगंज बंद चीनीमिल के गेट पर पिछले 13वर्षों से बन्द इस चीनी-मिल को चलाने के लिये पिछले46 दिन से लगातार किसान,मजदूर,बेरोजगार और ब्यापारी के प्रतिनिधि धरने पर बैठे हैं|
कृपया उक्त धरनास्थल पर आइए| pic.twitter.com/xXOiUjmi7v
ज्ञातव्य हो कि, पिछले 13 वर्षों से बंद लक्ष्मीगंज चीनी मिल को चलाने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन अम्बावता के जिलाध्यक्ष- कुशीनगर- साथी रामचन्द्र सिंह के नेतृत्व में क्षेत्रीय किसान, मजदूर, व्यापारी और बेरोजगार वर्ष 2017 से ही आंदोलनरत हैं तथा 22 नवम्बर 2021 से पुनः भारतीय किसान यूनियन अम्बावता के जिलाध्यक्ष- कुशीनगर- साथी रामचन्द्र सिंह के नेतृत्व में उक्त बंद चीनी-मिल के गेट पर ''किसानों, मजदूरों, व्यापारियों और बेरोजगारों का प्रतिनिधिमंडल'' बंद लक्ष्मीगंज चीनी मिल को चलाने की एकसूत्रीय मांग को लेकर लगातार धरना दे रहें हैं और आज धरने का 47 वां दिन है परन्तु योगी और योगी जी की सरकार मूक दर्शक बानी हुयी है।
(साभार- ट्विटर)