सुरेन्द्रनाथ श्रीवास्तव का निधन: चित्रगुप्त परिवार तथा समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा, रेल सेवक संघ, प्रगति कंसल्टेंसी सर्विसेस और स्वतंत्र भारत न्यूज़ पोर्टल परिवार में शोक की लहर!
लखनऊ: समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा के राष्ट्रीयअध्यक्ष और रेल सेवक संघ के राष्ट्रीय महामंत्री - सच्चिदानन्द श्रीवास्तव के बड़े भाई - श्री सुरेन्द्रनाथ श्रीवास्तव का कल ०४ नवम्बर २०२१ को शाम लगभग ०५ बजे लखनऊ में निधन हो गया जिससे चित्रगुप्त परिवार तथा समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा, रेल सेवक संघ, प्रगति कंसल्टेंसी सर्विसेज और स्वतंत्रभारत न्यूज़ पोर्टल परिवार में शोक की लहर दौड़ गयी। वे ८६ वर्ष के थे तथा उत्तर प्रदेश के लक्ष्मीपुर, सपहा कुशीनगर के मूल निवासी थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्हें लगभग तीन माह पहले कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज़ लेने के बाद से ही सांस लेने में बढ़ रही तकलीफ़ के बाद पी जी आई SGPGI के आईसीयू में भर्ती कराया गया था।
आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बैकुंठ धाम नम आँखों के बीच उनका अंतिम संस्कार संपन्न हुआ।
समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा के राष्ट्रीयअध्यक्ष और रेल सेवक संघ के राष्ट्रीय महामंत्री - सच्चिदानन्द श्रीवास्तव ने ट्वीट कर कहा-
— सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव, राष्ट्रीय अध्यक्ष (@smsnm2021) November 5, 2021
उक्त निधन की ख़बर आने के बाद समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव व बुंदेलखंड इंकलाब मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक- साथी राघवेंद्र सिंह, रेल सेवक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष- अजय वर्मा, समाजवादी पार्टी के पूर्व लोकसभा व विधान सभा, खड्डा के प्रत्यासी - नथुनी प्रसाद कुशवाहा, वेटरन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष, किसान मोर्चा [आ] के जिलाध्यक्ष - सूबेदार मेजर- रामचंद्र सिंह, नेशनल प्रेस क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कायस्थ फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव- श्रीवास्तव जी, स्वतंत्र भारत न्यूज़ की उपसम्पादिका- श्रीमती पूजा, सोनभद्र से सूबेदार बाल किसान सिंह, प्रयागराज से जी आर सहयोगी, राम अनुज व सूबेदार बाल किसान सिंह सहित राजनीतिक जगत और देश के तमाम मजदूर और किसान संगठनों ने अपने-अपने माध्यमों से श्रद्धांजलि अर्पित की है।
***********